नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैरी सोसायटी में दोहरे हत्याकांड को लेकर जांच पूरी कर ली है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोसायटी में तैनात सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. जिसको देखते हुए संबंधित सुरक्षा एजेंसी के लाइसेंस निरस्तीकरण करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए रिपोर्ट भेज दी गई है.
बिना रोक-टोक आते थे बाहरी लोग
थाना बिसरख क्षेत्र के अन्तर्गत चैरी काउन्टी सोसायटी में घटित दोहरे हत्या काण्ड में प्रथम दृष्टया चैरी काउन्टी में नियुक्त सुरक्षा एजेन्सी “G4S SECURE SOLUTIONS INDIA PVT.LTD” के सुरक्षा कर्मियों की शिथिलता पायी गयी है. सोसायटी की मार्केट के लिए बने गेट से सोसायटी निवासियों को ही आवगमन करने की परमिशन है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया गया है कि इस गेट से कोई भी व्यक्ति बिना रोक-टोक के घुस जाता था. सुरक्षा कर्मियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी.
रद्द होगा सुरक्षा एजेंसी का लाइसेंस
जांच के दौरान यहां लिफ्ट पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी खराब पाया गया है. वहीं सुरक्षा एजेन्सी द्वारा “पसारा” द्वारा जारी गाईड लाइन की अवहेलना की गयी है, जिससे सनसनीखेज घटना घटित हुई है. घटना को ध्यान में रखते हुए अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था द्वारा पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के माध्यम से अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उप्र को सुरक्षा एजेन्सी का लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेज दी है.
पसारा गाइड लाइन का उल्लंघन
इस पूरे मामले में अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसी में लगे कर्मचारियों द्वारा सोसाइटी में शिथिलता बरती गई है, जो इस हत्याकांड में एक अहम भूमिका जांच में पाई गई है. जिसे लेकर यह कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी चार सिक्योरिटी एजेंसियों की लाइसेंस कैंसिलेशन की रिपोर्ट पसारा द्वारा जारी गाइड लाइन की अवहेलना पर प्रेषित की जा चुकी है. पसारा गाइड लाइन का कहीं भी उलंघ्घन पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.