नई दिल्ली/नोएडा: देश भर में कोरोना के मामले नए रिकॉर्ड दर्ज़ कर रहे हैं. यूपी में भी पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में 29 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, लेकिन प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है. गौतमबुद्ध नगर में 39 कन्टेनमेंट ज़ोन बनाए गए हैं, लेकिन इन कन्टेनमेंट ज़ोन के हालात चौकाने वाले हैं. सेक्टर 12 में एक मकान को कन्टेनमेंट ज़ोन बनाया गया है, लेकिन मकान के बाहर न तो कोरोना वायरस की एडवाइजरी, न कोई अलर्ट नोटिस चस्पा किया गया है.
चौंकाने वाली तस्वीरपिछले 24 घंटे में 40,715 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 199 मौतें
प्रशासन की लापरवाही
पिछले साल कोरोना के मामले को देखते हुए प्रशासन ज़्यादा अलर्ट था. बैम्बू से घर की बैरिकेडिंग की जाती थी, लाल झंडा लगाया जाता था. कंटेनमेंट जोन में डॉक्टर की टीम और पुलिसकर्मी भी लगाए जाते थे, लेकिन अब प्रशासन द्वारा लापरवाही की जा रही है. यदि ऐसा ही होता रहा तो कोरोना की तस्वीर भयावह हो सकती है.