नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा शहर के सबसे बड़े औद्योगिक संगठन नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. यहां 2020-2022 के कार्याकाल को लेकर चुनाव होंगे और 11 जनवरी को वोटिंग होगी. हालांकि अगर कोई प्रतिद्वंद्वी चुनावी मैदान में नहीं उतरा तो चुनाव रिजल्ट घोषणा 6 जनवरी को घोषित कर दी जाएगी. विपिन मल्हान और वीके सेठ पैनल के 108 लोगों द्वारा नामंकन किया गया है.
NEA चुनाव की प्रक्रिया
पदाधिकारियों के लिए नामांकन शुल्क 25 हजार और सेक्टर प्रतिनिधियों के लिए 7500 रुपये तय किया गया है. नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 3 जनवरी निर्धारित की गई है. साथ ही 4 जनवरी को पत्रों की जांच होगी. वैद्य नामांकन का प्रकाशन 4 जनवरी शाम 5 बजे NEA बोर्ड पर किया जाएगा. 6 जनवरी दोपहर 2 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे.
2 साल में होते हैं चुनाव
अध्यक्ष पद के दावेदार विपिन मल्हन ने बताया कि NEA हमेशा से इंडस्ट्रलिस्ट के हित में काम करती रही है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 14 पदाधिकारी और 94 कार्यकारिणी सदस्य होते हैं. इसमें प्रत्येक 2 वर्ष के बाद चुनाव होते हैं.
किसी ने नहीं की दावेदारी
बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए विपिन मल्हन और महासचिव पद के लिए वीके सेठ के अलावा कोई दूसरा नाम सामने नहीं आया है. मल्हन पैनल के सामने चुनाव लड़ने के लिए किसी ने दावेदारी नहीं की है.