नई दिल्ली/नोएडा: देश के सबसे चर्चित अयोध्या भूमि विवाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा.
जिले के सभी स्कूल, कॉलेज 11 नवंबर तक बंद
डीएम गौतमबुद्ध नगर बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि न्यायालय के फैसले के बाद कानून व्यवस्था और आपसी सौहार्द प्रभावित ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव तैयारी कर रहा है. जिले के सभी स्कूलों, कॉलेजों और प्रशिक्षण केन्द्रों को 11 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है.
उन्होंने जनपद के सभी लोगों से अपील की है कि न्यायालय का जो भी निर्णय आए उसे स्वीकार करें और आपसी भाईचारे व सौहार्द को बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें.
धर्मगुरुओं ने की शांति की अपील
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मस्जिद में पांचो वक्त की नमाज के बाद अनाउंसमेंट कर धर्म गुरु फैसले को लेकर शांति बनाए रखेंने की अपील कर रहे है. शहर में ऐसी कई मस्जिद है जहां से बराबर पांच वक्त की नमाज के बाद यह अनाउंस किया जाता है कि अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर संयम और शांति बनाए रखें. जुम्मे की नमाज के बाद कई लोगों ने ईटीवी भारत से बात की सबका यही कहना था यह फैसला सुप्रीम कोर्ट का है. सुप्रीम कोर्ट से बढ़कर देश में और कोई नहीं हो सकता, इसलिए जो भी फैसला आएगा उसे सभी को शांति से कुबूल करना चाहिए. देश की एकता सबसे बड़ी है.