नई दिल्ली/नोएडा: राज्यसभा सांसद ने लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूर के लिए 11 टन की खाद्य सामग्री ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को दी. इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर की नोडल संस्था है इसलिए सहयोग सामग्री प्राधिकरण पदाधिकारियों को दी गई है ताकि यह जरूरतमंदों तक पहुंच सके.
राशन बांटने का आश्वासन दिया
इस अवसर पर प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद ने महाप्रबंधक पीके कौशिक को समस्त राशन सुपुर्द करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सामग्री सुपात्र लोगों में वितरित की जाए जिसका अधिकारियों ने सांसद को विश्वास दिलाया कि यह सारा राशन जरूरतमंदों में बांट दिया जाएगा.
ये गणमान्य रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद भाटी, संरक्षक राजू भाटी पाली, अमित मुखिया नवादा, संदीप भाटी, ऐचछर श्याम सिंह, सोनू नागर, ओम भाटी सतीश चपराणा, विक्रम प्रधान, डॉ एके पठान, डॉ नवीन, हरेन्द्र भाटी उपस्थित थे.