नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी के निवासी गौरव चंदेल के हत्या मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा ने गुरूवार को मृतक के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि वे उनके बेटे को इंसाफ दिलाएंगे और जल्द से जल्द आरोपियों का खुलासा होगा.
-
स्व. गौरव चन्देल जी के शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया| दुख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ है| गौर स्कूल के चेयरमैन श्री बी एल गौर जी से बात कर बच्चे के निशुल्क पढाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है| #JusticeforGauravChandel pic.twitter.com/04rMHDKDHu
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) January 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">स्व. गौरव चन्देल जी के शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया| दुख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ है| गौर स्कूल के चेयरमैन श्री बी एल गौर जी से बात कर बच्चे के निशुल्क पढाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है| #JusticeforGauravChandel pic.twitter.com/04rMHDKDHu
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) January 9, 2020स्व. गौरव चन्देल जी के शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया| दुख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ है| गौर स्कूल के चेयरमैन श्री बी एल गौर जी से बात कर बच्चे के निशुल्क पढाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है| #JusticeforGauravChandel pic.twitter.com/04rMHDKDHu
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) January 9, 2020
सांसद ने की मांग
महेश शर्मा ने इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्मंयत्री योगी आदित्यनाथ से नोएडा एक्सटेंशन और ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) में और ज्यादा पुलिस बल की मांग की है. इन जगहों में देश के कोने-कोने से आए लोगों की बढ़ोतरी हो रही है. उसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात होने चाहिए. उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय और परिवार को आर्थिक सहायता की मांग मुख्यमंत्री से की हैं.
क्या है पूरा मर्डर का मामला
बता दें कि चंदेल गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में रिजनत मैनेजर के तौर पर कार्यरत थे. मंगलवार को जब वे ऑफिस से घर जा रहे थे तो कथित तौर पर उनके साथ लूट की वारदात की गई और उनकी हत्या कर दी गई थी. हिंडन विहार स्टेडियम के पास सर्विस लेन में उनका शव मिला.
बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हत्यारों की तलाश कर रही है.