नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के अल्फा कमर्शियल बेल्ट पर शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार से जा रही एक बीएमडब्लू कार में अचानक आग लग गई. कार में लगी आग को देख ड्राइवर ने बाहर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में दमकल अधिकारियों का कहना है कि कार में हुई शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.
बता दें कि वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी. फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कार में लगी आग को जब तक बुझाया, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.