ETV Bharat / city

नोएडा : दो महीने में जिला अस्पताल में हुए 7,000 से ज्यादा कोरोना टेस्ट - गौतमबुद्ध नगर कोरोना टेस्ट

नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में अब तक आरटी पीसीआर के माध्यम से 6683 जांच की गई, जिसमें 233 लोग पॉजिटिव पाए गये.

More than 7 thousand corona tests conducted in two months in Noida district hospital
नोएडा जिला अस्पताल
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 10:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिला में लगातार कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अब तक जिला में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7487 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग जिला में हर स्तर पर लोगों की जांच करने में लगा हुआ है.

सुनिए क्या कह रहे हैं जिला अस्पताल के पैथोलॉजी इंचार्ज

गौतमबुद्ध नगर जिला के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में 26 जून को कोरोना वायरस की जांच शुरू हुई है. 2 महीने के अंदर अस्पताल में 7000 से अधिक लोगों की जांच की गई, जिसमें साढ़े तीन सौ से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए. अस्पताल में 24 घंटे कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं.



नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में 26 जून से लेकर अब तक 60 दिनों में 7 हजार 698 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई. इस जांच में 366 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि जिला अस्पताल में 3 तरीके से कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. इसमें आरटी पीसीआर, टू लेट आईजीई एंटीजन और स्क्रीनिंग मेथड शामिल है. डॉक्टरों का मानना है कि आरटी पीसीआर सबसे बेहतर जांच का माध्यम है, जिसमें सही तरीके से रिपोर्ट सामने आती है.

क्या कह रहे पैथोलॉजी इंचार्ज

कोरोना वायरस की जांच जिला अस्पताल में किए जाने के संबंध में ईटीवी भारत से बातचीत में पैथोलॉजी के इंचार्ज डॉक्टर एचएम लवानिया ने बताया कि अब तक आरटी पीसीआर के माध्यम से 6683 जांच की गई, जिसमें 233 लोग पॉजिटिव पाए गए. टू नेट आईजीई एंटीजन से की गई जांच में 1015 लोगों की थी, जिसमें 133 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच 24 घंटे की जा रही है और यह जांच जब तक बीमारी पर पूरी तरीके से काबू नहीं पा लिया जाता तब तक जारी रहेगी. उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें.

नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिला में लगातार कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अब तक जिला में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7487 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग जिला में हर स्तर पर लोगों की जांच करने में लगा हुआ है.

सुनिए क्या कह रहे हैं जिला अस्पताल के पैथोलॉजी इंचार्ज

गौतमबुद्ध नगर जिला के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में 26 जून को कोरोना वायरस की जांच शुरू हुई है. 2 महीने के अंदर अस्पताल में 7000 से अधिक लोगों की जांच की गई, जिसमें साढ़े तीन सौ से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए. अस्पताल में 24 घंटे कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं.



नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में 26 जून से लेकर अब तक 60 दिनों में 7 हजार 698 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई. इस जांच में 366 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि जिला अस्पताल में 3 तरीके से कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. इसमें आरटी पीसीआर, टू लेट आईजीई एंटीजन और स्क्रीनिंग मेथड शामिल है. डॉक्टरों का मानना है कि आरटी पीसीआर सबसे बेहतर जांच का माध्यम है, जिसमें सही तरीके से रिपोर्ट सामने आती है.

क्या कह रहे पैथोलॉजी इंचार्ज

कोरोना वायरस की जांच जिला अस्पताल में किए जाने के संबंध में ईटीवी भारत से बातचीत में पैथोलॉजी के इंचार्ज डॉक्टर एचएम लवानिया ने बताया कि अब तक आरटी पीसीआर के माध्यम से 6683 जांच की गई, जिसमें 233 लोग पॉजिटिव पाए गए. टू नेट आईजीई एंटीजन से की गई जांच में 1015 लोगों की थी, जिसमें 133 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच 24 घंटे की जा रही है और यह जांच जब तक बीमारी पर पूरी तरीके से काबू नहीं पा लिया जाता तब तक जारी रहेगी. उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.