नई दिल्ली/नोएडा: भारत में अब तक 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी हैं. नोएडा में भी अब तक 25 लाख 81 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसमें पहले और दूसरे दोनों डोज शामिल है. 17 लाख से अधिक लोगों को कोरोना की पहली डोज और साढ़े आठ लाख से अधिक लोगों को कोरोना कि दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.
गौतमबुद्धनगर जिले में अब तक 25 लाख 81 हजार 700 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसमें पहले डोज लेने वालों की संख्या 17 लाख 15 हजार दस है, वहीं दूसरी डोज लेने वालों की संख्या आठ लाख 66 हजार 691 हैं.
वैक्सीन 45 साल से अधिक और 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाई गई है. इसी क्रम में जिले में पहली डोज वैक्सीन की लेने वालों की संख्या 45 साल से अधिक उम्र के करीब 4 लाख 79 हजार 158 लोग हैं, दूसरी डोज लेने वालों की संख्या तीन लाख नौव हजार 924 है. वहीं 18 साल से ऊपर वालों को 12 लाख 35 हजार 852 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है, वहीं दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 55 लाख छह हजार 767 है.
यह भी पढ़ें- गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में 206 नए संक्रमित, 165 डिस्चार्ज
गौतमबुद्धनगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि वर्तमान में 26 से अधिक सेंटरों पर कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रहा है. इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर कैंप के माध्यम से भी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. बहुत जल्द जनपद के सभी नागरिकों को कोरोनावायरस की वैक्सीन पूरी तरीके से लगाने में हम सफल हो जाएंगे.