नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य श्रीचंद शर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 91 (एनएच-91) पर हो रहे गड्ढों और जलभराव से अवगत कराया है. श्रीचंद शर्मा ने पत्र के माध्यम से बताया कि गाजियाबाद के लाल कुआं से लेकर दादरी के धूम मानिकपुर गांव तक राष्ट्रीय राजमार्ग 91 की जर्जर हालत है. जिसके कारण राजमार्ग पर पानी भरा रहता है. राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर हालत के कारण आसपास के ग्रामीणों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
दरअसल, एनएच - 91 जर्जर हालत में है. राष्ट्रीय राजमार्ग में कई स्थानों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं. जिस वजह से मामूली बरसात में भी सड़क पर पानी भर जाता है. इससे ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बनी हुई है. यहां से गुजरने वाले लाखों वाहन चालकों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है. एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इसके शीघ्र समाधान कराए जाने की मांग की है.
ये भी देखें : Noida: आग लगते ही कार के दरवाजे हुए सेंट्रल लॉक, ऐसे बची परिवार की जान
गाजियाबाद के लाल कुआं से दादरी बाईपास के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 91 की जर्जर हालत बनी हुई है. इसका रखरखाव एनएचएआई द्वारा किया जाता है और इस पर टोल टैक्स भी उसी के द्वारा वसूला जाता है. बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए एनएचएआई इस मार्ग का चौड़ीकरण करा रही है.
इस मार्ग पर चिपयाना छपरौला, बिसनुली, खेड़ा धर्मपुरा, अच्छेजा, बादलपुर, सादोपुर और धूम मानिकपुर सहित अनेक गांव स्थित है. एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने बताया कि इन गांवों के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे बताया के राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ पानी की निकासी के लिए नाले नहीं बने हैं. जिससे बारिश का पानी सड़क पर भर जाता है और लोगों को परेशानी होती है. इस समस्या को लेकर एमएलसी शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर एनएच 91 की जर्जर हालत में सुधार किये जाने और पानी की निकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप