नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस के तमाम दावों के बाद भी चेन स्नेचिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. मामला ग्रेटर नोएडा के थाना Beta 2 क्षेत्र के एक मार्केट का है, जहां एक बाइक पर सवार बदमाशों ने दिन-दहाड़े पिस्टल के बल पर आभूषण व्यापारी से सोने की चेन लूट ली. व्यापारी ने बदमाशों का पीछा किया तो आरोपी बदमाश पीड़ित पर असलहा तानकर गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई. पीड़ित की शिकायत पर थाना Beta 2 पुलिस मुकदमा दर्ज कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
खुलेआम बदमाशों ने दी लूट की वारदात को अंजाम
सीसीटीवी में कैद लूट की वारदात यह बता रही है कि जिले में बदमाश कितने बेखौफ हैं. यह वारदात थाना Beta2 क्षेत्र के एक मार्केट की है. जहां ग्रेटर नोएडा के रामपुर मार्केट में ज्वेलरी का शोरूम चलाने वाले कारोबारी मनोज वर्मा अपनी कार की रिपेयरिंग कराने के लिए गए थे. कार ठीक हो ही रही थी कि इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए और उन्होंने असलहे के बल पर मनोज वर्मा से लगभग ढाई लाख रुपये कीमत की सोने की चेन लूट ली. व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया, पर बदमाश ने असलहा तानकर गोली मारने की धमकी दी. जिसके चलते पीड़ित रूक गए और बदमाश फरार हो गए. पीड़ित का बदमाशों का पीछा पीछा करने और बदमाश का असलहा दिखाने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी
आभूषण शोरूम मालिक के साथ हुई लूट की वारदात के संबंध में डीसीपी गेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी के माध्यम के साथ ही अन्य स्रोतों के माध्यम से जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अब देखना होगा कि पुलिस के दावे कब तक आरोपियों तक पहुंच पाते हैं और पीड़ित को मदद मिल पाती है.