ETV Bharat / city

नोएडा: शादी में गए शख्स पर बदमाशों ने की फायरिंग, स्थिति गंभीर - firing on man in wedding ceremony

शादी में गए हुए व्यक्ति पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी और फरार हो गए. बदमाश कार से फायरिंग करने आए थे. ये मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.

Miscreants firing on man who went to wedding ceremony in Noida
शादी में गए शख्स पर बदमाशों ने की फायरिंग
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 9:25 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हथियारबंद बदमाशों ने एक शख्स को उस वक्त गोली मार दी. जब व्यक्ति एक शादी में गया हुआ था. ताबड़तोड़ फायरिंग में उसको तीन गोलियां लगी हैं.

शादी में गए शख्स पर फायरिंग

फायरिंग होने के बाद व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द इस मामले का खुलाशा कर देगी.

शादी में आये युवक को मारी गई गोली

घायल व्यक्ति का नाम राम कुमार गिरी है. वो दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रहते हैं. राम कुमार गिरी सेक्टर 5 के हरौला गांव में एक शादी में गए हुए थे. जब वह शादी से निकल ही रहे थे. तभी दो स्कार्पियो सवार हथियारबंद बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी.

फायरिंग के दौरान राम कुमार को तीन गोलियां भी लगीं. वहीं हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडों से भी हमला किया और मौके से फरार हो गए. रामकुमार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

'आपसी रंजिश का है मामला'

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस के मुताबिक यह मामला आपसी रंजिश का है. रंजिश के चलते राम कुमार को गोली मारी गई है. घायल राम कुमार द्वारा कुछ लोगों का नाम भी बताया गया है. जिसको लेकर मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हथियारबंद बदमाशों ने एक शख्स को उस वक्त गोली मार दी. जब व्यक्ति एक शादी में गया हुआ था. ताबड़तोड़ फायरिंग में उसको तीन गोलियां लगी हैं.

शादी में गए शख्स पर फायरिंग

फायरिंग होने के बाद व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द इस मामले का खुलाशा कर देगी.

शादी में आये युवक को मारी गई गोली

घायल व्यक्ति का नाम राम कुमार गिरी है. वो दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रहते हैं. राम कुमार गिरी सेक्टर 5 के हरौला गांव में एक शादी में गए हुए थे. जब वह शादी से निकल ही रहे थे. तभी दो स्कार्पियो सवार हथियारबंद बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी.

फायरिंग के दौरान राम कुमार को तीन गोलियां भी लगीं. वहीं हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडों से भी हमला किया और मौके से फरार हो गए. रामकुमार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

'आपसी रंजिश का है मामला'

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस के मुताबिक यह मामला आपसी रंजिश का है. रंजिश के चलते राम कुमार को गोली मारी गई है. घायल राम कुमार द्वारा कुछ लोगों का नाम भी बताया गया है. जिसको लेकर मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.