नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से एक कार बरामद हुई है. आरोप है कि ये बदमाश लोगों को लिफ्ट देकर या कम पैसों में घर तक छोड़ने का झांसा देकर कार में बैठाते थे. इसके बाद सुनसान इलाके में मारपीट करके लोगों का सामान, नकदी और मोबाइल फोन वगैरह लूटकर उन्हें रास्ते में फेंककर फरार हो जाते थे.
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवई करते हुए इन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी परी चौक इलाके में पकड़े गए हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने लूटा गया सामान, 6500 रुपए नकद, मोबाइल फोन, और एक कार बरामद की है.
इस गिरोह के दो बदमाश अभी फरार बताए जा रहे हैं. फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अक्सर कम पैसों में घर छोड़ने या लिफ्ट देने के बहाने अकेली सवारियों को कार में बैठाते थे. इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर लूट लेते थे. इसके अलावा ये धोखे से लोगों का ओटीपी और अन्य पिन नंबर पूछकर भी खातों से पैसे उड़ा लेते थे.
इसे भी पढ़ें : दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट के आठ मोबाइल बरामद
गिरफ्तार आरोपी रफीक और शहनवाज जिले के दादरी इलाके के मेवातीयान नई आबादी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूटपाट और धोखाधड़ी समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.