नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस शारदा गोल चक्कर के पास चेकिंग अभियान करने में लगी हुई थी, इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक सवार दिखाई दिए. जिन्हें पुलिस संदिग्ध मानते हुए रुकने का इशारा किया. जिस पर बाइक सवारों ने भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी. वहीं दूसरा बदमाश मौके से भागने में सफल रहा.
घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का गोकशी करने वाला है, वहीं उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है.
पुलिस मुठभेड़ में एक गोकश को लगी गोली
ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस व बदमाशों के बीच शारदा गोल चक्कर से आगे पुस्ता पर हुई मुठभेड में 1 बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम सलमान निवासी मसूरी गाजियाबाद बताया है. जिस पर गौकशी, चोरी जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं.
दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. जिसकी तलाश के लिए कांबिंग जारी है. घायल बदमाश के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पुलिस बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश आवारा पशुओं को पकड़ कर जंगल में ले जाकर गोकशी करने का काम करता है, इसके ऊपर गोकशी, चोरी सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. यह शातिर किस्म का गोकशी करने वाला है, वहीं इसके फरार साथी सिराजुद्दीन की तलाश की जा रही है.