नई दिल्ली/नोएडा: एक 14 साल की नाबालिग लड़की की 3 जलाई को नोएडा सेक्टर-115 के अर्ष कन्या गुरुकुल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. गुरुकुल के मैनेजमेंट ने पुलिस को इसकी कोई सूचना नहीं दी थी. इतना ही नहीं, गुरुकुल वालों ने आनन-फानन में नाबालिग लड़की के माता-पिता को बुलाकर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया था.
गुरुकुल पर लगे गंभीर आरोप
नाबालिग बच्ची की मां का वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया है. नाबालिक लड़की की मां ने गुरुकुल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया और उसे मारकर पंखे से लटका दिया गया था.
3 जुलाई की है पूरी घटना
गुरुकुल के आचार्य देवेंद्र ने बताया कि 3 जुलाई को बच्चों की तरफ से चिल्लाने की सूचना मिली थी. और जब उन्होने जाकर देखा तो एक नाबालिग बच्ची ने दुप्पटे से खुद को फांसी लगा ली. घटना सुबह साढ़े 5 बजे की थी. मौके पर देखा तो लड़की मृत पाई गई. उसके बाद संस्थापक को सूचना दी गई. माता-पिता को जानकारी दी गई और उन्हें बुलाया गया. उसके बाद संस्थापिका और माता-पिता के बीच में क्या बात हुई, इसकी जानकारी नहीं है. माता-पिता के आने के बाद लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया. हालांकि जब उनसे पुलिस को सूचना देने के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा इसके बारे में जानकारी नहीं है.
सवालों के घेरे में सुसाइड नोट
बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. हालांकि सुसाइड नोट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस का साफ तौर पर कहना है कि परिवार की तरफ से शिकायत का इंतजार है, तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी जाएगी.