ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक दौड़ेगी मेट्रो, डीपीआर तैयार, एनएमआरसी को जल्द भेजेगा प्राधिकरण

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 8:53 AM IST

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड 127वीं बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक चलने वाली मेट्रो अब बोड़ाकी तक जाएगी. इससे हजारों दैनिक यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. बैठक में बताया गया कि परियोजना का डीपीआर तैयार कर लिया गया है. इसके साथ ही बैठक में अन्य परियोजनाओं पर भी मुहर लगी.

Noida Metro Rail Corporation
नोएडा मेट्रो रेल कोर्पोरेशन

ग्रेटर नोएडा: नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक चलने वाली मेट्रो अब बोड़ाकी (Metro from depot station to Bodaki) तक जाएगी जिसकी डीपीआर तैयार हो गई है. करीब 2.6 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर दो स्टेशन होंगे. शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड 127वीं बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस रूट के बनने से दादरी व बोड़ाकी के आसपास से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सफर करने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 127वीं बोर्ड बैठक में बोड़ाकी मेट्रो का भी प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया. इसके अनुसार डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक करीब 2.6 किलोमीटर लंबे मेट्रो ट्रैक की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, एनएमआरसी (Noida Metro Rail Corporation) से प्राप्त हो गई है और प्राधिकरण के संबंधित विभागों ने इसका परीक्षण भी कर लिया है. इसे शीघ्र ही एनएमआरसी को भेजा जाएगा. बताया गया कि एनएमआरसी ही इस मेट्रो ट्रैक के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन करेगी और इस प्रोजेक्ट को पूरा कराएगी.

2.6 किमी. लंबे ट्रैक पर होंगे दो स्टेशन

ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक दो मेट्रो स्टेशन जुनपत व बोड़ाकी होंगे और यह ट्रैक भी एलिवेटेड होगा. वहीं, नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक प्रस्तावित मेट्रो परियोजना के लिए कास्टिंग यार्ड की जगह सेक्टर दो के पास चिन्हित कर ली गई है. एनएमआरसी को इसकी सूचना दे दी गई है और प्राधिकरण की तरफ से यह जानकारी बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत की गई है.

कंप्रिहेंसिंव मोबिलिटी प्लान की फाइनल रिपोर्ट जल्द

वहीं भविष्य में ट्रैफिक दबाव से निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अभी से तैयारी में जुट गया है. प्राधिकरण पूरे शहर का कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान तैयार करा रहा है. इसकी जिम्मेदारी मैसर्स राइट्स को दी गई है. राइट्स ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट पहले ही सबमिट कर दी है. ट्रैफिक पुलिस से प्राप्त सुझावों को शामिल करते हुए अंतिम रिपोर्ट बहुत जल्द प्रस्तुत करेगी. उसके आधार पर ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक से निपटने का शॉर्ट टर्म व लॉन्ग टर्म प्लान पर काम होगा. इसकी रिपोर्ट प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत की गई.

यह भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो ने राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर लगाई 100 फीट लंबी प्रदर्शनी

बरातघर, खेल का मैदान, विक्रेता बाजार व सामुदायिक केंद्रों पर मुहर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जमीन की उपलब्धता के आधार पर अधिकांश गांवों में बरातघर व खेल का मैदान भी बनाना चाह रहा है. चुहड़पुर, सिरसा, डाढ़ा व रोशनपुर में बरातघर व खेल के मैदानों का डिजाइन तैयार कर लिया गया है. साथ ही बादलपुर, धूममानिकपुर, सैनी, खोदना खुर्द, जलपुरा, पतवाड़ी, एमनाबाद, खेड़ा चौगानपुर, हल्दौनी, हबीबपुर समेत कई गांवों के भी डिजाइन तैयार हो गए हैं. परियोजना विभाग शीघ्र ही इन पर काम शुरू करेगा. इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के स्वर्णनगरी, सिग्मा फोर, ईटा वन, नॉलेज पार्क टू, ईकोटेक वन, ईकोटेक 9, आदि सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए भी मानचित्र तैयार हो गया है और इन पर भी जल्द काम शुरू हो जाएगा. इसके अतिरिक्त, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा टू, बीटा वन व टू, डेल्टा वन, टू व थ्री, सेक्टर-36, ओमीक्रॉन वन ए, टू व थ्री, गामा वन व टू, सिग्मा वन व टू, ज्यू वन, टू व थ्री, पाई वन व टू, ईटा टू, सेक्टर म्यू में विक्रेता बाजार के प्लान बन चुके हैं जिनपर जल्द ही काम शुरू होगा.

यह भी पढ़ें-नोएडा: NMRC ऑफिस में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

ग्रेटर नोएडा: नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक चलने वाली मेट्रो अब बोड़ाकी (Metro from depot station to Bodaki) तक जाएगी जिसकी डीपीआर तैयार हो गई है. करीब 2.6 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर दो स्टेशन होंगे. शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड 127वीं बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस रूट के बनने से दादरी व बोड़ाकी के आसपास से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सफर करने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 127वीं बोर्ड बैठक में बोड़ाकी मेट्रो का भी प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया. इसके अनुसार डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक करीब 2.6 किलोमीटर लंबे मेट्रो ट्रैक की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, एनएमआरसी (Noida Metro Rail Corporation) से प्राप्त हो गई है और प्राधिकरण के संबंधित विभागों ने इसका परीक्षण भी कर लिया है. इसे शीघ्र ही एनएमआरसी को भेजा जाएगा. बताया गया कि एनएमआरसी ही इस मेट्रो ट्रैक के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन करेगी और इस प्रोजेक्ट को पूरा कराएगी.

2.6 किमी. लंबे ट्रैक पर होंगे दो स्टेशन

ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक दो मेट्रो स्टेशन जुनपत व बोड़ाकी होंगे और यह ट्रैक भी एलिवेटेड होगा. वहीं, नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक प्रस्तावित मेट्रो परियोजना के लिए कास्टिंग यार्ड की जगह सेक्टर दो के पास चिन्हित कर ली गई है. एनएमआरसी को इसकी सूचना दे दी गई है और प्राधिकरण की तरफ से यह जानकारी बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत की गई है.

कंप्रिहेंसिंव मोबिलिटी प्लान की फाइनल रिपोर्ट जल्द

वहीं भविष्य में ट्रैफिक दबाव से निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अभी से तैयारी में जुट गया है. प्राधिकरण पूरे शहर का कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान तैयार करा रहा है. इसकी जिम्मेदारी मैसर्स राइट्स को दी गई है. राइट्स ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट पहले ही सबमिट कर दी है. ट्रैफिक पुलिस से प्राप्त सुझावों को शामिल करते हुए अंतिम रिपोर्ट बहुत जल्द प्रस्तुत करेगी. उसके आधार पर ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक से निपटने का शॉर्ट टर्म व लॉन्ग टर्म प्लान पर काम होगा. इसकी रिपोर्ट प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत की गई.

यह भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो ने राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर लगाई 100 फीट लंबी प्रदर्शनी

बरातघर, खेल का मैदान, विक्रेता बाजार व सामुदायिक केंद्रों पर मुहर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जमीन की उपलब्धता के आधार पर अधिकांश गांवों में बरातघर व खेल का मैदान भी बनाना चाह रहा है. चुहड़पुर, सिरसा, डाढ़ा व रोशनपुर में बरातघर व खेल के मैदानों का डिजाइन तैयार कर लिया गया है. साथ ही बादलपुर, धूममानिकपुर, सैनी, खोदना खुर्द, जलपुरा, पतवाड़ी, एमनाबाद, खेड़ा चौगानपुर, हल्दौनी, हबीबपुर समेत कई गांवों के भी डिजाइन तैयार हो गए हैं. परियोजना विभाग शीघ्र ही इन पर काम शुरू करेगा. इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के स्वर्णनगरी, सिग्मा फोर, ईटा वन, नॉलेज पार्क टू, ईकोटेक वन, ईकोटेक 9, आदि सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए भी मानचित्र तैयार हो गया है और इन पर भी जल्द काम शुरू हो जाएगा. इसके अतिरिक्त, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा टू, बीटा वन व टू, डेल्टा वन, टू व थ्री, सेक्टर-36, ओमीक्रॉन वन ए, टू व थ्री, गामा वन व टू, सिग्मा वन व टू, ज्यू वन, टू व थ्री, पाई वन व टू, ईटा टू, सेक्टर म्यू में विक्रेता बाजार के प्लान बन चुके हैं जिनपर जल्द ही काम शुरू होगा.

यह भी पढ़ें-नोएडा: NMRC ऑफिस में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.