नोएडा/नई दिल्ली: नोएडा सेक्टर 6 प्राधिकरण में पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन ने प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंपा. पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री गंगेश्वर दत्त शर्मा ने ज्ञापन में सोम बाजार सदरपुर सेक्टर 45 नोएडा के पथ विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा.
'पथ विक्रेताओं के साथ अन्याय'
पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि सेक्टर 45 सदरपुर के पथ विक्रेता प्राधिकरण आये हैं, कई दिनों से बाजार बंद है. पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारी बाजार लगने नहीं दे रहे हैं. प्राधिकरण ने वेंडिंग जोन बनाया है और वहां पर 145 दुकानें आवंटित की, और उसी वेंडिंग जोन पर पिछले 20 साल से पथ विक्रेता दुकान लगा रहे हैं. ऐसे में पुराने पथ विक्रेताओं को वहां से हटाकर दूसरे सेक्टरों के पद विक्रेताओं को वहां पर स्थापित किया जा रहा है. ऐसे में वहां के पथ विक्रेताओं के साथ अन्याय किया जा रहा है.
मिला आश्वासन
नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने पथ विक्रेताओं से बात करते हुए कहा कि इस बारे में प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी से बात की जाएगी और समस्या का समाधान किया जाएगा.