नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के तिलपता गांव में कबाड़ के ढेर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग फैलती चली गई. आग से निकलने वाले धूंए ने एक तरफ शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा दिया, तो दूसरी तरफ सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी.
हालांकि, आग कैसे लगी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन बताया जा रहा है कि किसी युवक के द्वारा कबाड़ के ढेर में आग लगा दी गई थी. कबाड़ के ढेर में लगी आग के संबंध में फायर अधिकारी का कहना है कि किसी शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने का प्रथम दृष्टया कारण प्रतीत हो रहा है. आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग पूरी तरीके से बुझा ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: नोएडाः इंक बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप