नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के स्पाइस मॉल में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में सफल रही हैं.
मॉल खाली करने का निर्देश
जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 25 स्थित स्पाइस मॉल में दोपहर के समय छत से तेजी से धुंआ निकलना शुरू हुआ और मॉल को धुएं ने अपने घेरे में ले लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही मॉल में मौजूद लोगों को तत्काल मॉल खाली करने को कहा गया.
आग की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. जब दमकलकर्मियों ने जांच की तो पता चला कि मॉल के छत पर लगा एग्जास्ट फैन जोकि प्रदूषित हवा को बाहर निकालने के लिए लगाया गया है, उसमें हुए शार्ट सर्किट के कारण मॉल में आग लगी है.
आग पर पाया गया काबू
एयर हैंडलिंग यूनिट से पूरे मॉल में यह धुआं फैल गया. जिससे यह लगा कि मॉल में बड़ी आग लगी हुई है. दमकलकर्मियों ने आग को बुझा दिया है और मॉल में फैले हुए धुएं को निकालने के लिए लोगों को मॉल में आने से रोक दिया है. इस मामले में कोई भी जनहानि नहीं होने की सूचना है.