नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में सेक्टर 62 स्थित रजत विहार कॉलोनी की मार्केट में तीन दुकानों में अचानक आग लग गई. जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आती, तब तक आग ने सबकुछ जलाकर खाक कर दिया.
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगते ही मौके पर मौजूद लोग वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकले.
बताया जा रहा है कि दुकानों में सब्जी, ब्रेड, अंडे सहित अन्य सामान बेचे जाते थे. आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल सकी है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
![Massive fire broke out in three shops of Sector 62 in Noida everything burnt down](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-aag-vis-dl10007_07052022175542_0705f_1651926342_360.jpg)