नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र के कोट गांव के पास एक बाइक में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बाइक जलकर पूरी तरीके से खाक हो गई. वहीं इस आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. बाइक में आग कैसे लगी अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से बाइक में आग लगी.
वहीं इस संबंध में दादरी थाना पुलिस का कहना है कि बाइक किसकी है अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. बाइक के मालिक की तलाश की जा रही है, जिस बाइक में आग लगी वह बाइक R1-5 बताई जा रही है. आग की चपेट में आने से गाड़ी का इंजन नंबर और चेसिस नंबर के साथ ही रजिस्ट्रेशन नंबर भी साफ नजर नहीं आ रहा है, जिससे वाहन स्वामी का पता करना कठिन हो रहा है. पुलिस का कहना है कि बाइक कि स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वाहन चालक शायद दादरी से सिकंदराबाद की तरफ जा रहा होगा, जब उसकी बाइक में आग लगी होगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप