नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर-3 स्थित सी 14 फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर को भीषण आग (Massive fire broke out in a factory in Noida) लग गई. हादसे की सूचना तुत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां पहुंच गई. फैक्ट्री में आग लगने से अफरातफरी मच गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
नोएडा के चीफ फायर ऑफिसर अरुण कुमार सिंह (Noida Chief Fire Officer Arun Kumar Singh) ने बताया कि इस फैक्ट्री में प्लास्टिक की ट्रे बनाने का काम होता था, जो कि किचेन में प्रयोग होता है.
फैक्ट्री के कर्मचारियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. आग बुझाने के लिए करीब 15 फायर टेंडर की गाड़ियां मौजूद है. मौके पर डीआईजी कानून व्यवस्था के साथ ही कई थानों की फोर्स लगाई गई है. फायरकर्मी कड़ी मशक्कत के साथ आग को बुझाने में जुटे हुए हैं. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ेंः नोएडा में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर सुरक्षित
अरुण कुमार सिंह ने कहा कि मौके पर 15 गाड़ियां फायर की लगाई गई हैं. अत्यधिक धुआं होने के चलते फैक्ट्री के अंदर प्रवेश कर पाना संभव नहीं है. आसपास की बिल्डिंग को खाली करा दिया गया है. आग संभवत शॉर्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है, फिर भी मामले की जांच की जाएगी.
-
#WATCH | Thick black smoke rises from fire at a building in Noida's Sector 3. More details awaited.#UttarPradesh pic.twitter.com/SRE6FdBthO
— ANI (@ANI) October 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Thick black smoke rises from fire at a building in Noida's Sector 3. More details awaited.#UttarPradesh pic.twitter.com/SRE6FdBthO
— ANI (@ANI) October 7, 2022#WATCH | Thick black smoke rises from fire at a building in Noida's Sector 3. More details awaited.#UttarPradesh pic.twitter.com/SRE6FdBthO
— ANI (@ANI) October 7, 2022
जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा. आग लगने के दौरान करीब डेढ़ दर्जन लोग फंसे हुए थे, जिन्हें तत्काल बाहर निकाला गया था. फैक्ट्री में नुकसान की जानकारी आग बुझाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.