नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में 55 घंटे का मिनी लॉकडाउन करने की घोषणा पिछले हफ्ते की थी जोकि इस हफ्ते भी जारी रही. इस मिनी लॉकडाउन के दूसरे हफ्ते की शुरुआत शुक्रवार रात 10 बजे से हो गई है. नोएडा में भी इसका खासा असर देखने को मिला. नोएडा में शहर के मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद रहे. यहां सिर्फ आवश्यक सेवाओं की ही दुकानें खुली दिखाई दीं और रोड पर भी केवल गिने-चुने लोग ही दिखाई दिए.
वीकेंड पर बंद रहा बाजार
ग्रेटर नोएडा के अल्फा मार्केट में भी इसका जबरदस्त असर देखने को मिला. ऐसे मौके पर शहर की सबसे व्यस्त मार्केट बिल्कुल बंद दिखी. यहां पर केवल आवश्यक सेवाओं में आने वाली दुकानें खुली हुई थीं.
बता दें कि वीकेंड पर यहां खासी भीड़ दिखती है लेकिन आज सभी दुकानें बन्द हैं. इसके अलावा प्रशासन के द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है. दमकल विभाग की टीम मार्केट में जगह-जगह सैनिटाइज कर रही है ताकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सके. गौरतलब है कि नोएडा में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है.