नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जेवर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों में पहले जमीनी विवाद था जो तीन महीने पहले हल हो चुका था. अब पुलिस इस हत्या की वजह और आरोपी की तलाश में जुटी है.
![man shot dead in bhabokara of greater noida](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11764807_gfsafd.png)
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि भबोकरा गांव में 60 साल के इंद्रपाल नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनका लड़का दीपक बीडीसी का चुनाव जीता था. उनकी सगी चचेरी बहन पूजा भी चुनाव लड़ी थी लेकिन वो हार गई. इन दोनों पक्षों में जमीनी विवाद भी था, लेकिन वह हल हो चुका था.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः मामा ने नाबालिग भांजी का अपहरण कर किया दुष्कर्म
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पूजा और उसके भाई आकाश ने ये घटना करवाई है. संभवत: आकाश इस घटना में शामिल है. एक व्यक्ति बाइक से आया और गोली मारकर भाग गया. आकाश की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. यह भी संज्ञान में आया है कि पूजा अपने प्रेमी की हत्या में खुर्जा से जेल जा चुकी है. जेल से आने के बाद ही ये गांव में रहने लगे. दो दिन पहले ये गांव छोड़कर चले भी गए थे.