नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव के रहने वाले एक युवक ने अपने दादा की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि उसने सिर्फ इस बात के लिए कर दी की बिकी हुई प्रॉपर्टी का पैसा उसके पिता को नहीं मिला.
वहीं पंचायत में दादा ने उसके पिता को थप्पड़ मारा था. जिसका बदला लेने के लिए युवक ने अपने दादा की गला घोटकर हत्या की और फिर पेट्रोल डालकर जला दिया. इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को खेड़ी गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने विजय सिंह भाटी चौक के पास पिछले महीने घटना को अंजाम दिया गया था.
पोते ने की दादा की हत्या
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने पर धारा 364, 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें 2 जून को एक व्यक्ति की हत्या की गई थी. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव के रहने वाले मोनू और उर्फ मानवेंद्र पुत्र राकेश कुमार ने अपने दादा चंडी प्रधान की हत्या कर दी. दरअसल उसके दादा को जमीन बेचने में मिले रुपयों में उसके पिता राकेश को हिस्सा देना था. लेकिन उन्होंने भरी पंचायत में उसके पिता राकेश को थप्पड़ मार दिया.
विवाद के कारण दादा का गला दबाया
जिसके कारण गुस्से में आकर 2 जून को उसने अपने दादा चंडी प्रधान का घर से निकलने के बाद पीछा किया और विजय सिंह भाटी चौक पर अपने दादा को अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गया. इसके बाद मोनू ने गाड़ी की पीछली सीट पर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ग्रीन बेल्ट में छुपा कर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने चला गया. रात में वापस आकर आरोपी ने शव की पहचान छुपाने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. अब मंगलवार को पुलिस ने आरोपी मोनू को उसके गांव से गिरफ्तार किया है और धारा 414 के तहत न्यायालय भेज दिया है.
चोरी के मुकदमे में जेल जा चुका है आरोपी
पिता की बेइज्जती और प्रॉपर्टी में पैसा न मिलने के कारण दादा की हत्या करने वाले आरोपी पोते की गिरफ्तारी के संबंध में थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है. ये पूर्व में थाना ईकोटेक थर्ड से चोरी के मुकदमे में जेल जा चुका है. इसके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.