नई दिल्ली: अब दिल्ली के लोगों को नोएडा में एंट्री करते समय जाम से नहीं जूझना पड़ेगा. नोएडा सेक्टर-14 ए में शाहदरा ड्रेन के बीच एक पुल का उद्घाटन गौतमबुद्ध नगर के बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा और नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने किया है.
इस पुल की कुल लंबाई 73 मीटर है. इस 3 लेन के पुल को बनाने में 6.50 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. अक्षरधाम रोड, दिल्ली सेक्टर 14 की ओर से आने वाली गाड़ियां अब बिना जाम के उद्योग मार्ग जा सकेंगी.
यह पुल 5 साल में बनकर तैयार हुआ है और इसका निर्माण नोएडा अथॉरिटी के जनरल मैनेजर राजीव त्यागी के नेतृत्व में हुआ है.
शाहदरा ड्रेन का चौड़ीकरण
बता दें कि अक्षरधाम की तरफ से आने वाली गाड़ियों को जाम से जूझना पड़ता था लेकिन शाहदरा ड्रेन के चौड़ीकरण के बाद दिल्ली वासियों को नोएडा में एंट्री के समय जाम से निजात मिलेगा.
नोएडा के बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने बताया कि दिल्ली से आने वाले लोग, नोएडा सेक्टर- 14, 15 के निवासियों को चौड़ीकरण के बाद जाम से निजात मिलेगा. साथ ही कई बार एक्सीडेंट भी होते थे इससे भी लोगों को राहत मिलेगी.