ETV Bharat / city

नोएडा में भाकियू (लोकशक्ति) की महापंचायत, काली पट्टी बांध दर्ज कराया विरोध - 26 जनवरी को लेकर किसान तैयार

भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने कहा कि 26 जनवरी को होने वाली परेड में एक तरफ ट्रैक्टर और दूसरी ओर जवान रहेंगे. इस बार देश को अलग झांकी देखने को मिलेगी.

protest of Bhakiyu (Lokshakti)
भाकियू (लोकशक्ति) का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 3:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 94 दलित प्रेरणा स्थल पर भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) काफी समय से प्रदर्शन कर रही है. भाकियू (लोकशक्ति) के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसान इकट्ठा हुए हैं और काली पट्टी बांधकर तीनों कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. संगठन की महापंचायत में भी सैकड़ों की संख्या में किसान इकट्ठा हुए हैं.

नोएडा में भाकियू की महापंचायत.
'ट्रैक्टर-टैंक और जवान-किसान का मेल दिखेगा'

भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने कहा कि 26 जनवरी को होने वाली परेड में एक तरफ ट्रैक्टर और दूसरी ओर जवान रहेंगे. इस बार देश को अलग झांकी देखने को मिलेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि 26 जनवरी को किसान परेड में शामिल होगा और सरकार-दिल्ली पुलिस को जो ठीक लगे वो कर सकती है.


'भाकियू (लोकशक्ति) की हुई जीत'

भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली पर रोक लगाई जाए. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए कहा. किसानों पर सुप्रीम कोर्ट ने नरम रुख रखते हुए रैली पर रोक से मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ट्रैक्टर रैली पर दिल्ली पुलिस ले फैसला, बुधवार तक टली सुनवाई



'काली पट्टी बांध कर करेंगे विरोध'

भाकियू (लोकशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जानकारी देते हुए बताया कि कुछ देर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश शिकायत दलित प्रेरणा स्थल पहुंचेंगे. उसके बाद सभी लोग मानव श्रृंखला बनाकर, काली पट्टी बांधकर तीनों कृषि बिल और एमएसपी की मांग के लिए प्रदर्शन करेंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 94 दलित प्रेरणा स्थल पर भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) काफी समय से प्रदर्शन कर रही है. भाकियू (लोकशक्ति) के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसान इकट्ठा हुए हैं और काली पट्टी बांधकर तीनों कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. संगठन की महापंचायत में भी सैकड़ों की संख्या में किसान इकट्ठा हुए हैं.

नोएडा में भाकियू की महापंचायत.
'ट्रैक्टर-टैंक और जवान-किसान का मेल दिखेगा'

भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने कहा कि 26 जनवरी को होने वाली परेड में एक तरफ ट्रैक्टर और दूसरी ओर जवान रहेंगे. इस बार देश को अलग झांकी देखने को मिलेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि 26 जनवरी को किसान परेड में शामिल होगा और सरकार-दिल्ली पुलिस को जो ठीक लगे वो कर सकती है.


'भाकियू (लोकशक्ति) की हुई जीत'

भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली पर रोक लगाई जाए. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए कहा. किसानों पर सुप्रीम कोर्ट ने नरम रुख रखते हुए रैली पर रोक से मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ट्रैक्टर रैली पर दिल्ली पुलिस ले फैसला, बुधवार तक टली सुनवाई



'काली पट्टी बांध कर करेंगे विरोध'

भाकियू (लोकशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जानकारी देते हुए बताया कि कुछ देर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश शिकायत दलित प्रेरणा स्थल पहुंचेंगे. उसके बाद सभी लोग मानव श्रृंखला बनाकर, काली पट्टी बांधकर तीनों कृषि बिल और एमएसपी की मांग के लिए प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.