नई दिल्ली/नोएडा: गुरुवार सुबह 7 बजे से गौतम बुध नगर जनपद में 3 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हुआ. मतदान शुरुआती दौर में काफी धीमी गति से चला दो दिन ढलने के साथ ही कुछ रफ्तार पकड़ा पर शाम होने के साथ ही मतदान की प्रक्रिया धीमी हो गई. लोग मतदान केंद्रों से नदारद नजर आए. जिसका परिणाम रहा कि जनपद में महज 54.77 प्रतिशत मतदान तीनों विधानसभा को मिलाकर हुए. नोएडा विधानसभा में सबसे कम लोगों द्वारा (Lowest voting percentage in Gautam Budh Nagar ) मतदान किया गया.
वहीं, जेवर और दादरी में लोगों ने ठीक ठाक मतदान किया. जनपद में 1840 बूथ बनाए गए थे, जिसमें 566 मतदान केंद्र थे. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए करीब 10 हजार पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही सिविल पुलिस लगाई गई थी. मतदान समाप्त होने के साथ ही पोलिंग पार्टियां ईवीएम लेकर नोएडा के थाना फेज टू स्थित फूल मंडी के लिए रवाना हो गई. यहां कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम रखी जाएगी. 10 मार्च को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला (UP Assembly Election 2022) हाेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप