नई दिल्ली/नोएडा : कोरोना वायरस को देखते हुए 24 मार्च को पूरे भारत के साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिले में भी लॉकडाउन और धारा 144 लगाई गई थी. लॉकडाउन के 10 दिन पूरे होने पर भी प्रशासन द्वारा कोई विशेष छूट नहीं दी गई.
हालांकि आवश्यक वस्तुओं के साथ ही राशन लाने के लिए हल्के वाहनों को जरूर थोड़ी सी छूट दी गई है, ताकि लॉकडाउन के दौरान किसी के घर में राशन की समस्या पैदा ना हो. जिले की सभी सीमाओं पर भारी पुलिस बल लगाकर वाहनों को चेक करने के बाद उन लोगों को ही जाने दिया जा रहा है, जिनके पास पुलिस या प्रशासन द्वारा दिए गए पास या अनुमति है.
जिले में 192 चेकिंग पॉइंट
जिला की जो भी सीमा किसी प्रदेश या जिले से लगती है, वहां पर बैरिकेडिंग की गई है और वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिले में करीब 192 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है। खासकर व सीमाएं जो दिल्ली से लगती है, वहां पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.