नई दिल्ली/नोए़डा: पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए पुलिस की ओर से जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं.
जिसके तहत जिले के पांच थाना क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों से 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनसे 195 शराब के पव्वे बरामद हुए, साथ ही 510 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है. शराब की तस्करी में उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो लग्जरी कार BMW का इस्तेमाल कर रहे थे. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है.
इनमें से दो आरोपियों की पहचान नोएडा सेक्टर 122 के रहने वाले प्रवेश कुमार पुत्र भजन लाल, कानपुर नगर के रहने वाले नमन मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा के रूप में की गई है, जिनके पास से 47 पव्वे शराब और एक BMW कार बरामद की गई है.
वहीं दूसरे मामले में नोएडा थाना फेस 3 पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसकी पहचान बिहार के रहने वाले दिनेश राम पुत्र वासुदास के रूप में की गई है, जिसके पास से 24 पव्वे शराब बरामद की गई है.
इसके अलावा नोएडा सेक्टर 24 की पुलिस ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले राजेश कुमार पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 99 पव्वा शराब बरामद की गई है. वहीं दादरी पुलिस ने 25 पव्वे शराब के साथ ओमीलाल पुत्र झम्मन सिंह को गिरफ्तार किया है. जबकि थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने 510 ग्राम नशीले पाउडर के साथ जितू ऊर्फ जिते पुत्र फिरे राम को गिऱफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: कम होते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन
ज्वाइंट सीपी कानून व्यवस्था ने बताया कि किसी भी हाल में शराब तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ताकि अवैध शराब या मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाई जा सके. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.