नई दिल्ली/नोएडा: गणतंत्र दिवस और आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा अवैध रूप से गैर प्रांत से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों से करीब 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 80 पेटी और 130 पव्वे बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों में कुछ शराब तस्कर शराब को सब्जियों के अंदर और लग्जरी कार के अंदर छुपा कर ले जाने का काम कर रहे थे. जिन्हें पुलिस ने पकड़ने का काम किया है. गिरफ्तार किये गए आरोपी थाना सेक्टर 24 ,थाना सेक्टर 58, थाना फेस वन और थाना फेस थर्ड में हुई हैं.
पहला मामला नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा 3 शराब तस्कर अभियुक्तों तुफेल पुत्र लाल मोहम्मद निवासी थाना कल्याणपुरी दिल्ली , रवि कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी मयूर विहार फेस 3 थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली , करन पुत्र वेदराम निवासी थाना कल्याणपुरी दिल्ली को सेक्टर 12/22/56 से गिरफ्तार किया गया, कब्जे से ऑटो में रखी हुयी 22 पेटी अग्रेजी शराब हरियाणा मार्का इम्पेक्ट ग्रीन विस्की (कुल 1056 पव्वे) बरामद। जो सब्जी में छुपा कर ले जाई जा रही थी.
दूसरा मामला थाना फेस 1 पुलिस द्वारा शराब तस्करी करने वाले अभियुक्त शिव कुमार पुत्र रतन सिंह निवासी सी ब्लाक बारात घर के पास ग्राम चौडा रघुनाथपुर थाना सेक्टर 24 नोएडा को अर्थाेरिटी नर्सरी के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 135 पव्वे शराब बरामद।
तीसरा मामला थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले 4 अभियुक्तों राहुल पुत्र बिरजू निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना सेक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्धनगर , रवि पुत्र राधिकाशरण निवासी डी-16 गोविन्दपुरम गाजियाबाद , राजकुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम बहापुर थाना बीबीनगर जिला बुलन्दशहर और सुरेन्द्र पुत्र बलराम सिह निवासी सी -142 वेस्ट विनोद नगर दिल्ली को कार्ल हूपर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से होंडा सिटी कार नम्बर डीएल 3 सीबीए 5279 से 32 पेटी (बेस्टो व्हिस्की) हरियाणा मार्का शराब कीमत लगभग 3,50,000 रूपये बरामद की गयी है.
चौथा मामला थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर अभियुक्त धीरज कुमार उर्फ प्लांट पुत्र रामअवतार निवासी मौहल्ला सराय थाना सासनी गेट जिला अलीगढ वर्तमान मामूरा थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर को ग्राम मामूरा की गली नं0 7 में रामदास ढाबे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 26 पेटी कुल 1240 पव्वे अवैध इम्पेक्ट ग्रेन व्हिस्की अंग्रेजी शराब,कीमत लगभग 1 लाख रूपये बरामद की गयी है.
पढ़ें: सराय रोहिल्ला : महिला को चाकू मारकर लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस के चलाए गए अभियान और गिरफ्तारी बरामदगी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि चुनाव और गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है. जिसमें हर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति को चेक किया जा रहा है. जिसके तहत यह गिरफ्तारियां की गई है. पकड़े गए आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जहां न्यायालय भेज दिया गया है. वहीं इनके अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है.