नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में काम करने वाले ललित शर्मा लॉकडाउन के दौरान बेजुबान जानवरों को खाना खिला रहे हैं. बता दें कि हरियाणा के पलवल के रहने वाले ललित शर्मा पिछले काफी समय से ग्रेटर नोएडा में इंटरनेट का काम कर रहे हैं.
उनको इस लॉकडाउन के दौरान एसेंशियल सर्विस के लिए पास मिला है. इस पास के जरिए ही वह इंटरनेट की शिकायतों को दूर करने के लिए निकल पड़ते हैं लेकिन जब वह सुनसान सड़कों पर बेजुबान जानवरों को भूखा देखते हैं तो वह अपनी गाड़ी से दूध, ब्रेड और रोटी निकालकर उनको खिलाते हैं.
बेजुबानों के मसीहा बने ललित शर्मा
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में इनदिनों सड़कों पर दूर-दूर तक कोई भी नजर नहीं आता. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार इस लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए दिन रात एक कर रही है. उनको दो वक्त का खाना मुहैया करवा रही है लेकिन बेजुबान जानवरों की भूख के बारे में शायद ही कोई सोच रहा हो.
सुनसान सड़क पर अगर ललित शर्मा की गाड़ी निकलती है तो बेजुबान जानवर के आगे आकर रुक जाती है. सड़कों पर कड़ी धूप में घूम रहे आवारा पशु इस वक्त भोजन की ताक में रहते हैं. इन्हीं बेजुबान जानवरों को दिन में दो बार या इससे ज्यादा दफा भोजन ललित शर्मा उपलब्ध करवाते हैं.
माता पिता ने दी यह सीख
ललित शर्मा ने बताया कि उनको बेजुबान जानवर ही नहीं बल्कि ऐसे लोगों की भी सहायता करनी चाहिए जो परेशान हैं, बेसहारा हैं. उन्होंने बताया कि उनको यह सीख उनके माता-पिता ने दी है. इसी सीख का ललित शर्मा पालन कर रहे हैं. इसलिए लॉकडाउनन के दौरान ही नहीं वह लगातार जानवरों को भरपेट भोजन करवाते हैं इससे उन्हें आत्म शांति मिलती है.