ETV Bharat / city

नोएडा: कोविड मरीजों के लिए शुरू होगी L-1 प्लस सुविधा, चुकाने होंगे इतने रुपये - गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई

उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए माइल्ड लक्षण यानी कम लक्षण वाले कोविड मरीजों के लिए L-1 प्लस चिकित्सीय व्यवस्था शुरू होगी. जिसके लिए मरीजो को मिलने वाले सिंगल और डबल बेड कमरे के लिए रेट निर्धारित कर दिए गए हैं.

DM Suhas L.Y.
जिलाधिकारी सुहास एल.वाई
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 6:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर में माइल्ड लक्षण यानी कम लक्षण वाले कोविड मरीजों के लिए शासन स्तर से मिले निर्देशों के बाद जिला प्रशासन L-1 प्लस चिकित्सीय व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. L-1 प्लस की व्यवस्था के लिए जिले के होटलों का अधिग्रहण किया जाएगा. गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने होटलों के अधिग्रहण के लिए अधिकारियों के साथ मंथन शुरू कर दिया है. ADM, SDM संजय मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट उमा शंकर सिंह को होटल चिन्हित कर अधिग्रहण की बात कही गई है.

'माइल्ड' लक्षण के कोविड मरीजों के लिए L-1 'प्लस' सुविधा का हॉस्पिटल



L-1 प्लस सुविधा के लिए रेट निर्धारित

उत्तर प्रदेश में आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में माइल्ड लक्षण या नहीं कम लक्षण वाले कोरोना मरीज को अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं न मिलने के कारण भर्ती नहीं होना चाहते हैं और अपनी बीमारियों को छुपाने का प्रयास करते हैं. शासन ने लक्षण विहीन रोगियों के लिए जो बेहतर सुविधा चाहते हैं और सुविधाओं के लिए खर्च करने की क्षमता रखते हैं. उनके लिए L-1 प्लस चिकित्सीय व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है. सिंगल और डबल बेड कमरे के लिए रेट निर्धारित कर दिए गए हैं. सिंगल बेड के लिए 1500 रुपये और डबल बेड का किराया प्रतिदिन 2 हज़ार रुपये निर्धारित किया गया है.

CMO करेंगे निगरानी

शासन ने स्पष्ट किया है कि सभी जिम्मेदारी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में होगी. अधिग्रहण किए गए होटल में एक एमबीबीएस डॉक्टर सहित पांच लोगों के स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी. होटल में अधिकतम 25% कमरे सिंगल बेड पर महिलाओं, छोटे बच्चे और 50 वर्ष से 65 वर्ष तक के व्यक्तियों के लिए और बाकी 75% कमरे डबल बेड के होंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर में माइल्ड लक्षण यानी कम लक्षण वाले कोविड मरीजों के लिए शासन स्तर से मिले निर्देशों के बाद जिला प्रशासन L-1 प्लस चिकित्सीय व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. L-1 प्लस की व्यवस्था के लिए जिले के होटलों का अधिग्रहण किया जाएगा. गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने होटलों के अधिग्रहण के लिए अधिकारियों के साथ मंथन शुरू कर दिया है. ADM, SDM संजय मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट उमा शंकर सिंह को होटल चिन्हित कर अधिग्रहण की बात कही गई है.

'माइल्ड' लक्षण के कोविड मरीजों के लिए L-1 'प्लस' सुविधा का हॉस्पिटल



L-1 प्लस सुविधा के लिए रेट निर्धारित

उत्तर प्रदेश में आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में माइल्ड लक्षण या नहीं कम लक्षण वाले कोरोना मरीज को अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं न मिलने के कारण भर्ती नहीं होना चाहते हैं और अपनी बीमारियों को छुपाने का प्रयास करते हैं. शासन ने लक्षण विहीन रोगियों के लिए जो बेहतर सुविधा चाहते हैं और सुविधाओं के लिए खर्च करने की क्षमता रखते हैं. उनके लिए L-1 प्लस चिकित्सीय व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है. सिंगल और डबल बेड कमरे के लिए रेट निर्धारित कर दिए गए हैं. सिंगल बेड के लिए 1500 रुपये और डबल बेड का किराया प्रतिदिन 2 हज़ार रुपये निर्धारित किया गया है.

CMO करेंगे निगरानी

शासन ने स्पष्ट किया है कि सभी जिम्मेदारी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में होगी. अधिग्रहण किए गए होटल में एक एमबीबीएस डॉक्टर सहित पांच लोगों के स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी. होटल में अधिकतम 25% कमरे सिंगल बेड पर महिलाओं, छोटे बच्चे और 50 वर्ष से 65 वर्ष तक के व्यक्तियों के लिए और बाकी 75% कमरे डबल बेड के होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.