नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: वेबसाइट पर ऐड बनाकर लोगों को लोन देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पांच शातिर ठगों को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के स्टोमिया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के 15 मोबाइल फोन, एक कार, एटीएम, पैन कार्ड, लैपटॉप और 1 हजार रुपये नकदी सहित अन्य सामान बरामद किया है.
ये आरोपी लोगों से वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर फर्जी अकाउंट में ढाई हजार रुपये लेते थे और फिर उस नंबर को बंद करके उस पर बात नहीं करते थे. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी करने में जुटी हुई है कि इनके द्वारा अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की गई है. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आरोपियों की पहचान टिंकू भाटी, जसमेंद्रपाल सिंह उर्फ जस्सी, अंकित, अंकुल और आशीष के रूप में हुई है. ये सभी शातिर किस्म के साइबर अपराधी है. ये फर्जी लोन की वेबसाइट का ऐड बनाकर लोगों को लोन देने के लिए लालच देते है और अपने फर्जी बैंक खातों मे 2500 रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज जमा करवा लेते है. उसके बाद उस नंबर पर बात करना बंद कर देते है.
इस मामले में ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क के थानाध्यक्ष वरुण पंवार ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 414, 420 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अन्य थानों से इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. साथ ही इनके द्वारा कितने लोगों के साथ ठगी की गई है, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.