नई दिल्ली/नोएडा: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसान एकात संघ के किसानों ने आज दिल्ली कूच करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही हिरासत में ले लिया.
किसान नेताओं का कहना है कि किसान नेता संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी को घर में ही नजरबंद किया गया, लेकिन जब सैकड़ों की संख्या में किसान नेता पहुंच गए तो सभी को रबूपुरा कोतवाली परिसर में लाया गया. जहां किसान नेताओं ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. गीता भाटी ने कहा है कि सरकार या तो उनको दिल्ली जाने की इजाजत दे नहीं तो उनको हिरासत में लिया जाए.
पुलिस ने सभी किसान नेताओं को लिया हिरासत में
रबूपुरा कोतवाली पुलिस ने किसान नेता संघ के सभी किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया. हालांकि, सभी दिल्ली जाने की जिद कर रहे थे, लेकिन चारों तरफ से घेराबंदी कर किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया. किसी को भी दिल्ली जाने की इजाजत नहीं दी गई. आपको बता दें कि किसानों का लगभग 22 दिन से धरना प्रदर्शन चल रहा है.