नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर की बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर चारों तरफ इसे लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 6 श्रेणियों में कुल 15 हजार लाभार्थी के बैंक खाते में पीएफएमएस के जरिए दिए जा रहे हैं.
- प्रथम श्रेणी के अंतर्गत बालिका के जन्म पर 2 हजार
- द्वितीय श्रेणी के अंतर्गत 1 साल के पूर्ण टीकाकरण पर 1 हजार
- तृतीय श्रेणी के अंतर्गत बालिका के कक्षा एक में प्रवेश पर 2 हजार
- चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश पर 2 हजार
- पांचवीं श्रेणी के अंतर्गत बालिका के कक्षा 9 में प्रवेश पर 3 हजार
- छठी श्रेणी के अंतर्गत बालिका के 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण कर 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स या स्नातक कक्षा में प्रवेश पर 5 हजार रुपए की अर्थिक मदद की जाएगी.
जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के समस्त गांव में पात्र बालिकाओं की खोज करने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार मुनादी के जरिए कराया जा रहा है.