ETV Bharat / city

जेवर MLA कोरोना संक्रमित, लोगों की मदद के लिए जारी किए व्हाट्सएप नंबर - जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव

ग्रेटर नोएडा के जेवर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के MLA धीरेंद्र सिंह भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. यह जानकारी उन्होंने ने अपने ट्वीटर हेंडल पर दी.

jewer bjp mla dhirendra singh has also been infected with corona
जेवर MLA कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 12:42 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: जेवर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के MLA धीरेंद्र सिंह भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. MLA धीरेंद्र सिंह ने खुद को अपने फार्म हाउस पर आइसोलेट कर लिया है. विधायक धीरेंद्र सिंह ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि वह कई दिन से पंचायत चुनाव के प्रचार में लगे हुए थे, कई दिनों से हल्का बुखार भी था. डॉक्टरों ने कोरोना के सामान्य लक्षण बताए जिसके बाद टेस्ट करवाया, तो पता चला कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जेवर MLA कोरोना संक्रमित मिले


वीडियो मैसेज जारी कर दिया मदद का आश्वासन

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने वीडियो ट्वीट करके बताया कि उनकी RTPCR रिपोर्ट में पॉजिटिव आई है. डॉक्टर ने उन्हें आइसोलेट रहने की सलाह दी है. जिसके बाद वह अपने फार्म हाउस में आइसोलेट हो गए हैं. विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि 24 घंटे चलने वाली 'ट्विटर सेवा' बदस्तूर जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: कमिशनरी के बाद नगर निगम की कवायद तेज, CM की सांकेतिक सहमति

मुसीबत की घड़ी में विधायक ने अपना मोबाइल नंबर जारी करके लोगों से संपर्क में रहने की अपील की और जरूरतमंदों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. MLA धीरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर किसी को भी कोरोना काल के दौरान कोई परेशानी हो, तो इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, वह मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक डॉक्टर इजाजत नहीं दे देते हैं, तब तक किसी से भी मुलाकात नहीं कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें:-जेवर: '1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार', MLA धीरेंद्र सिंह ने फिल्म सिटी का किया निरीक्षण


जिले में कोरोना का हाल

24 घंटे में जिले में कोरोना वायरस से 489 नए मरीज पाए गए हैं और 1 व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं जिले के विभिन्न अस्पतालों में 2,334 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिले में अबतक 26,496 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 28,928 मरीज अब तक जिले में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी आई है.

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: जेवर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के MLA धीरेंद्र सिंह भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. MLA धीरेंद्र सिंह ने खुद को अपने फार्म हाउस पर आइसोलेट कर लिया है. विधायक धीरेंद्र सिंह ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि वह कई दिन से पंचायत चुनाव के प्रचार में लगे हुए थे, कई दिनों से हल्का बुखार भी था. डॉक्टरों ने कोरोना के सामान्य लक्षण बताए जिसके बाद टेस्ट करवाया, तो पता चला कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जेवर MLA कोरोना संक्रमित मिले


वीडियो मैसेज जारी कर दिया मदद का आश्वासन

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने वीडियो ट्वीट करके बताया कि उनकी RTPCR रिपोर्ट में पॉजिटिव आई है. डॉक्टर ने उन्हें आइसोलेट रहने की सलाह दी है. जिसके बाद वह अपने फार्म हाउस में आइसोलेट हो गए हैं. विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि 24 घंटे चलने वाली 'ट्विटर सेवा' बदस्तूर जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: कमिशनरी के बाद नगर निगम की कवायद तेज, CM की सांकेतिक सहमति

मुसीबत की घड़ी में विधायक ने अपना मोबाइल नंबर जारी करके लोगों से संपर्क में रहने की अपील की और जरूरतमंदों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. MLA धीरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर किसी को भी कोरोना काल के दौरान कोई परेशानी हो, तो इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, वह मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक डॉक्टर इजाजत नहीं दे देते हैं, तब तक किसी से भी मुलाकात नहीं कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें:-जेवर: '1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार', MLA धीरेंद्र सिंह ने फिल्म सिटी का किया निरीक्षण


जिले में कोरोना का हाल

24 घंटे में जिले में कोरोना वायरस से 489 नए मरीज पाए गए हैं और 1 व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं जिले के विभिन्न अस्पतालों में 2,334 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिले में अबतक 26,496 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 28,928 मरीज अब तक जिले में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.