नई दिल्ली/नोएडा: जारचा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसूलपुर गांव में रहने वाली पुष्पा शुक्रवार को पुलिस आयुक्त के दफ्तर में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंची. पुष्पा ने जारचा कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाया कि उसके बेटे को मारपीट के झूठे आरोप में जेल भेजा गया है. पुष्पा ने बताया कि उनका बेटा प्रेमी नाम के युवक के यहां फोटो स्टूडियो में सफाई का काम करता है.
जानिए पूरा मामला
पुष्पा ने बताया कि 7 फरवरी को उनका बेटा अपनी सैलरी मांगने के लिए गया था, लेकिन पुष्पा का आरोप है कि उसने सैलरी तो नहीं दी लेकिन मेरे बेटे के साथ जमकर मारपीट की. जिसकी शिकायत उसने घर आकर अपनी मां से की. मारपीट की बात सुनकर उसके दो बड़े भाई फोटो स्टूडियो मालिक के पास गए तो वहां पर पहले से फिराक में बैठे हुए लोगों ने उनके बच्चों के साथ जमकर मारपीट की और पुलिस से मिलकर उनको जेल भिजवा दिया. आरोप है कि जारचा पुलिस और फोटो स्टूडियो मालिक प्रेमी की साजिश के तहत उनके बच्चों को मारपीट के झूठे आरोप में जेल भेज दिया गया है.
पुलिस करेगी जांच
पुलिस आयुक्त के दफ्तर में अपनी शिकायत लेकर पहुंची पुष्पा ने पुलिस अधिकारी से जारचा कोतवाली पुलिस की इस हरकत के बारे में बताया. पुलिस अधिकारी ने पूरे मामले को सुनकर जांच करने के बाद कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. फिलहाल पुलिस ने बताया है कि पूरा मामला संदिग्ध है. दोनों पक्षों के बीच में मारपीट हुई है जिसमें पुलिस ने इनके बेटों को जेल भेजा है.