नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के गांव कचैड़ा को बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने गोद लिया हुआ है. गांववालों का आरोप है कि BJP सांसद पहली और आखिरी बार गांव गोद लेने के वक्त आये थे. उसके बाद से कभी नहीं आए. बीजेपी के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा पर गांव वालों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. गांव वालों ने नारेबाजी करते हुए कहा, 'अब की यह ठाना है सांसद महेश शर्मा को भगाना है.'
'BJP सांसद के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार'
पेशे से वकील और बीजेपी के कार्यकर्ता चंद्रपाल नागर ने बताया कि सांसद महेश शर्मा ने किसानों की खड़ी फसल नष्ट कर दी. उन्होंने 15 बीघा किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा किया हुआ है. पूरे गांव ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि बीजेपी सांसद के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे.
'समस्या का समाधान करेगा कौन?'
किसान धर्मेंद्र नागर खुद को पीड़ित बताते हैं. गांव के 86 किसानों को जेल में भरा गया. किसानों ने अपनी जमीन नहीं बेची है लेकिन इसके बावजूद जमीन पर वेब सिटी बिल्डर का कब्जा है. किसान ने पूछा कि जब केंद्र में और राज्य में राजा बीजेपी का ही है तो समस्या का आखिर समाधान कौन करेगा?
'5 साल में 52 लाइट लगा कर किया विकास'
कचैड़ा गांव के लोगों ने बीजेपी सांसद डॉ महेश शर्मा के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा उन्होंने पिछले 5 सालों में गांव के लिए 52 लाइट देकर गांव का संपूर्ण विकास किया है.
'डेढ़ साल पहले आखिरी बार आए'
गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा के गोद लिए गांव का कचैड़ा के लोगों ने सांसद के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए कहा सांसद आखिरी बार डेढ़ साल पहले इस गांव को गोद लेने लिए आए थे, उसके बाद कभी भी नहीं आए.