ETV Bharat / city

'BJP वालों का आना है मना' मोदी के मंत्री ने जिस गांव को गोद लिया है वहीं के लोगों ने लगाया बोर्ड

चुनावी माहौल में ईटीवी भारत की टीम ने गौतमबुद्ध नगर के सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के गोद लिये हुए गांव कचैड़ा के लोगों से बातचीत की. लोगों ने वहां एक बोर्ड लगा दिया है. जिस पर लिखा है- 'BJP वालों का आना सख्त मना है'

मोदी के मंत्री ने गोद लिया है गांव
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 5:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के गांव कचैड़ा को बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने गोद लिया हुआ है. गांववालों का आरोप है कि BJP सांसद पहली और आखिरी बार गांव गोद लेने के वक्त आये थे. उसके बाद से कभी नहीं आए. बीजेपी के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा पर गांव वालों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. गांव वालों ने नारेबाजी करते हुए कहा, 'अब की यह ठाना है सांसद महेश शर्मा को भगाना है.'

'BJP सांसद के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार'
पेशे से वकील और बीजेपी के कार्यकर्ता चंद्रपाल नागर ने बताया कि सांसद महेश शर्मा ने किसानों की खड़ी फसल नष्ट कर दी. उन्होंने 15 बीघा किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा किया हुआ है. पूरे गांव ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि बीजेपी सांसद के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे.

'समस्या का समाधान करेगा कौन?'
किसान धर्मेंद्र नागर खुद को पीड़ित बताते हैं. गांव के 86 किसानों को जेल में भरा गया. किसानों ने अपनी जमीन नहीं बेची है लेकिन इसके बावजूद जमीन पर वेब सिटी बिल्डर का कब्जा है. किसान ने पूछा कि जब केंद्र में और राज्य में राजा बीजेपी का ही है तो समस्या का आखिर समाधान कौन करेगा?

BJP वालों आना सख्त मना है

'5 साल में 52 लाइट लगा कर किया विकास'
कचैड़ा गांव के लोगों ने बीजेपी सांसद डॉ महेश शर्मा के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा उन्होंने पिछले 5 सालों में गांव के लिए 52 लाइट देकर गांव का संपूर्ण विकास किया है.

'डेढ़ साल पहले आखिरी बार आए'
गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा के गोद लिए गांव का कचैड़ा के लोगों ने सांसद के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए कहा सांसद आखिरी बार डेढ़ साल पहले इस गांव को गोद लेने लिए आए थे, उसके बाद कभी भी नहीं आए.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के गांव कचैड़ा को बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने गोद लिया हुआ है. गांववालों का आरोप है कि BJP सांसद पहली और आखिरी बार गांव गोद लेने के वक्त आये थे. उसके बाद से कभी नहीं आए. बीजेपी के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा पर गांव वालों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. गांव वालों ने नारेबाजी करते हुए कहा, 'अब की यह ठाना है सांसद महेश शर्मा को भगाना है.'

'BJP सांसद के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार'
पेशे से वकील और बीजेपी के कार्यकर्ता चंद्रपाल नागर ने बताया कि सांसद महेश शर्मा ने किसानों की खड़ी फसल नष्ट कर दी. उन्होंने 15 बीघा किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा किया हुआ है. पूरे गांव ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि बीजेपी सांसद के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे.

'समस्या का समाधान करेगा कौन?'
किसान धर्मेंद्र नागर खुद को पीड़ित बताते हैं. गांव के 86 किसानों को जेल में भरा गया. किसानों ने अपनी जमीन नहीं बेची है लेकिन इसके बावजूद जमीन पर वेब सिटी बिल्डर का कब्जा है. किसान ने पूछा कि जब केंद्र में और राज्य में राजा बीजेपी का ही है तो समस्या का आखिर समाधान कौन करेगा?

BJP वालों आना सख्त मना है

'5 साल में 52 लाइट लगा कर किया विकास'
कचैड़ा गांव के लोगों ने बीजेपी सांसद डॉ महेश शर्मा के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा उन्होंने पिछले 5 सालों में गांव के लिए 52 लाइट देकर गांव का संपूर्ण विकास किया है.

'डेढ़ साल पहले आखिरी बार आए'
गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा के गोद लिए गांव का कचैड़ा के लोगों ने सांसद के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए कहा सांसद आखिरी बार डेढ़ साल पहले इस गांव को गोद लेने लिए आए थे, उसके बाद कभी भी नहीं आए.

Intro:चुनावी माहौल में ईटीवी भारत की टीम ने गौतमबुद्ध नगर की जनता कि नब्ज़ जानने के लिए। गौतमबुद्ध नगर के गांव कचैड़ा में जनता ने एक बोर्ड गांव के बाहर लगा दिया है जिसमें BJP वालों के आने पर पाबंदी लगा रखी है। गांव कचैड़ा भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने गोद लिया गांव है। गांववालों का आरोप है कि BJP सांसद पहली और आखिरी बार गांव गोद लेने के वक़्त आये थे उसके बाद से कभी नहीं आए।

जिला- गौतमबुद्ध नगर
ब्लॉक- बिसरख
गांव- कचैड़ा
संदेश - BJP वालों का आना सख्त मना
वोटर- 5500



Body:भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा पर गांव वालों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। गांव वालों ने नारेबाजी करते हुए कहा, "आपकी यह ठाना है सांसद महेश शर्मा को भगाना है"।


"BJP सांसद के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार"
पेशे से वकील और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चंद्रपाल नागर ने बताया कि सांसद महेश शर्मा ने किसानों कि खड़ी फसल नष्ट कर दी। साथ ही उन्होंने सांसद डॉक्टर महेश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए कि उन्होंने 15 बीघा किसानों की जमीन पर ज़बरन कब्ज़ा किया। पूरे गांव में यह निर्णय लिया है कि बीजेपी सांसद के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे।


Conclusion:"समस्या का समाधान आख़िर कौन करेगा?"
किसान धर्मेंद्र नागर खुद को पीड़ित बताते हैं। गांव के 86 किसानों को जेल में भरा गया। किसानों ने अपनी जमीन नहीं बेची है लेकिन इसके बावजूद जो है जमीन पर वेव सिटी बिल्डर का कब्ज़ा है। किसान ने पूछा कि जब केंद्र में और राज्य में राजा भारतीय जनता पार्टी का ही है तो समस्या का आखिर समाधान कौन करेगा?

"5 साल में 52 लाइट लगा किया विकास"
कचैड़ा के लोगों ने बीजेपी सांसद डॉ महेश शर्मा के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा उन्होंने पिछले 5 सालों में गांव के लिए 52 लाइट देकर गांव का समपूर्ण विकास किया है।


"डेढ़ साल पहले आखिरी बार गोदनामा लिखवाने आए"
गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा के गोद लिए गांव का कचैड़ा के लोगों ने सांसद के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि जब वह हमारी कोई बात सुनते नहीं है कैसे सांसद काम क्या करें। साथ ही नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सांसद आखरी बार डेढ़ साल पहले गोद लिए गांव का गोदनामा लिखवाने आए थे उसके बाद कभी भी नहीं आए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.