नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर आज गौतम बुद्ध नगर में कोरोना नियमों को लेकर पुलिस सक्रिय नजर आई. पुलिसकर्मियों द्वारा मास्क ना पहनने पर लोगों के चालान किए गए.
इस दौरान पुलिस ने बसों को रोक कर लोगों के मास्क ना पहनने पर चालान काटे हैं, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों से भी शमन शुल्क वसूला है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये अभियान लगातार चलता रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
85 वाहनों का भी कटा चालान
पुलिस विभाग द्वारा आज मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर चलाए गए अभियान के अंतर्गत 89 व्यक्तियों का बिना मास्क चालान कर कुल 18900 रुपये शमन शुल्क एवं 3 बस 10 कारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना कराए जाने के संबंध में सीज 85 वाहनों का एमबी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया.
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या
बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 175 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में अब कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 21,166 हो गई है. जिसमें 19,691 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 1401 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या बढ़कर 74 है.