नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन ने ग्राम मायचा के रहने वाले शेखर भाटी को ग्राम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. ग्राम अध्यक्ष के नियुक्ति पत्र को सौंपने के लिए जिला अध्यक्ष विभोर शर्मा गांव मायचा पहुंचे.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन लगातार किसानों के हित की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी.
उन्होंने कहा-
बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के सपनों को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पूरा करने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. ग्रेटर नोएडा में किसानों पर प्राधिकरण द्वारा जमीन दिए जाने के बाद उनको मुआवजा नहीं देने और आबादी निस्तारण जैसी समस्याओं की लड़ाई भारतीय किसान यूनियन लड़ रही है.
ग्राम अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी देते समय मंडल अध्यक्ष मनोज मावी, रकम सिंह भाटी, चमन भाटी, राजेंद्र प्रधान, सुमन भाटी आदि ग्रामवासी मौजूद रहे.