नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. जहां पति ने अपनी दिव्यांग पत्नी की केवल इस लिये हत्या कर दी कि वह घर के कमरे में सो रही थी और पति द्वारा आवाज लगाने पर घर का दरवाजा नहीं खोल रही थी. पुलिस ने मामले की जांच में मौत का खुलासा करते हुये आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना स्थल से हत्या में प्रयोग दुपट्टा बरामद कर लिया गया है.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि 23 अगस्त को थाना कासना क्षेत्र के घंघौला गांव में मीना पत्नी दीपक शर्मा की हत्या हो गयी थी. मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि 22 अगस्त रक्षा बन्धन के दिन मृतका का पति दीपक शर्मा अपनी बहन के घर ग्राम गेझा में आकर रुका था. वहां से 23 अगस्त की सुबह अपने घर घंघौला पहुंचा तो घर का दरवाजा बन्द था एवं अन्दर से ताला लगा था.
घर पर अकेली मां-बेटी के साथ रेप, मकान मालिक व बेटे पर आरोप
दीपक ने घर का दरवाजा खटखटाया और आवाज भी लगाई लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद वह अपने भाई के घर पहुंचा तो उसे वहां कोई नहीं मिला, सब लोग कहीं बाहर गये हुए थे. जिसके बाद दीपक अपने भाई के घर की सीडियों से छत पर आया और दीवार पर चढकर अपने घर की सीडियों से उतरकर नीचे पहुंचा और अपने घर में कमरे में आया तो देखा कि उसकी पत्नी मीना कमरे में सो रही थी.
बस इस बात को लेकर युवक ने कार सवार को मार दी गोली !
दीपक ने उसे जगाया और उससे चिल्लाते हुये दरवाजा न खोलने के बारे में पूछा तो वह नाराज होने लगी और दोनों के बीच में बहस हो गई. दीपक शर्मा ने गुस्से में आकर उसका अपने हाथों से गला दबा दिया फिर मीना के गले में पड़े दुपट्टे से उसका घला घोंटकर फरार हो गया. वह भागकर अपनी बहन के घर चला गया था. जहां उसने अपनी अपनी बहन को मोर्निंग वॉक करके आना बताया.
मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर कैश और कीमती सामान चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि गला घोटने से महिला की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच और पूछताछ के दौरान पाया कि पति द्वारा ही पत्नी की हत्या की गई. जिसके बाद पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस हत्या के मामले में मृतक महिला के भाई की तरफ से 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था, बाकी अन्य निर्दोष जांच में पाए गए हैं.