ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: पत्नी की हरकतों से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा सेक्टर डेल्टा-1 में एक युवक पत्नी और उसके परिवार वालों से परेशान होकर घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवक ने फांसी लगाने से पहले एक वीडियो बनाया था. जिसमें उसने पत्नी और उसके घर वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए.

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 9:18 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 9:57 PM IST

Husband commits suicide due to distress of wife and her family's antics in Sector Delta 1 of Greater noida
सेक्टर डेल्टा-1

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-1 में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवक ने मौत से पहले पत्नी और ससुराल वालों के उत्पीड़न को बयां करता हुए 12 मिनट का वीडियो बनाया था. जिसमें युवक ने पत्नी पर शादी से पहले से किसी अन्य युवक से संबंध, ससुराल वालों पर तलाक की एवज में 60 लाख रुपये की मांग के आरोप लगाए हैं. मृतक के भाई की तहरीर और वीडियो के आधार पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने पत्नी, उसके माता-पिता और चाचा पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

पत्नी से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या
पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत

बता दें कि डेल्टा-1 निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उनका छोटा भाई अरुण कुमार नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था. अरुण का विवाह 8 फरवरी 2019 को दिल्ली के संगम विहार निवासी धर्मपाल की पुत्री शीतल से हुआ था. वहीं आरोप है कि विवाह के बाद से ही शीतल का व्यवहार अरुण के प्रति ठीक नहीं था. शीतल ने पहली रात अरुण से कहा कि उसके माता-पिता ने जबरदस्ती शादी कर दी है. जबकि वह छह-सात साल से मनीष नाम के लड़के से प्यार करती है. इसके चलते वह लड़ाई झगड़ा कर अपने पिता के पास चली जाती थी.

अरुण से की 60 लाख रुपये की मांग

इसकी शिकायत शीतल के परिजन से भी की जाती थी, तो वह उसे समझाने के बजाय अरुण को ही धमकाते थे. साथ ही आरोप है कि अरुण से उसके ससुराल वाले शीतल से तलाक दिलाने की एवज में 60 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. आरोपियों ने अरुण से कहा कि वह रुपये नहीं दे सकता, तो अपनी जान दे दे.

इससे परेशान होकर अरुण ने 19 अक्तूबर को अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. इसी बीच परिजन को अरुण के मोबाइल से मृत्यु से पहले बनाया गया वीडियो मिला. जिसमें उसने शीतल और उसके ससुराल वालों पर आरोप लगाए थे. पुलिस ने वीडियों सामने आने के बाद केस दर्ज किया है.

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-1 में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवक ने मौत से पहले पत्नी और ससुराल वालों के उत्पीड़न को बयां करता हुए 12 मिनट का वीडियो बनाया था. जिसमें युवक ने पत्नी पर शादी से पहले से किसी अन्य युवक से संबंध, ससुराल वालों पर तलाक की एवज में 60 लाख रुपये की मांग के आरोप लगाए हैं. मृतक के भाई की तहरीर और वीडियो के आधार पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने पत्नी, उसके माता-पिता और चाचा पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

पत्नी से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या
पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत

बता दें कि डेल्टा-1 निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उनका छोटा भाई अरुण कुमार नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था. अरुण का विवाह 8 फरवरी 2019 को दिल्ली के संगम विहार निवासी धर्मपाल की पुत्री शीतल से हुआ था. वहीं आरोप है कि विवाह के बाद से ही शीतल का व्यवहार अरुण के प्रति ठीक नहीं था. शीतल ने पहली रात अरुण से कहा कि उसके माता-पिता ने जबरदस्ती शादी कर दी है. जबकि वह छह-सात साल से मनीष नाम के लड़के से प्यार करती है. इसके चलते वह लड़ाई झगड़ा कर अपने पिता के पास चली जाती थी.

अरुण से की 60 लाख रुपये की मांग

इसकी शिकायत शीतल के परिजन से भी की जाती थी, तो वह उसे समझाने के बजाय अरुण को ही धमकाते थे. साथ ही आरोप है कि अरुण से उसके ससुराल वाले शीतल से तलाक दिलाने की एवज में 60 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. आरोपियों ने अरुण से कहा कि वह रुपये नहीं दे सकता, तो अपनी जान दे दे.

इससे परेशान होकर अरुण ने 19 अक्तूबर को अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. इसी बीच परिजन को अरुण के मोबाइल से मृत्यु से पहले बनाया गया वीडियो मिला. जिसमें उसने शीतल और उसके ससुराल वालों पर आरोप लगाए थे. पुलिस ने वीडियों सामने आने के बाद केस दर्ज किया है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.