नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने नोएडा के एक्सपो मार्ट में जन सुनवाई की. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में किसान नेता पहुंचे. किसानों ने प्रस्तावित बिजली दरों को वापस लेने की गुहार लगाई और कहा कि अगर बिजली दरें बढ़ी तो बड़ा आंदोलन करेंगे और नियामक आयोग की अगली बार से पूरे यूपी में बैठक नहीं होने देंगे.
बढ़ी हुई दरों पर क्या कहा?
उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के चैयरमैन राज प्रताप सिंह ने बताया कि जन सुनवाई के कार्यक्रम में पश्चिमांचल विद्युत वितरण ने बढ़ी हुई दरों को लेकर प्रस्ताव रखा है. ऐसे में नियामक आयोग हर जिलों में बैठक कर बढ़ी हुई दरों को लेकर लोगों से बात कर रही है. किसानों की समस्या को सुना गया है और उस पर चर्चा की जाएगी.
'हाईराइज सोसायटी में दिक्कत'
नोएडा की हाईराइज सोसायटी में कनेक्शन को लेकर उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के चैयरमैन ने बताया कि हर दो महीनों में इसको रिव्यू किया जा रहा है. सिंगल पॉइंट से मल्टी पॉइंट के लिए एक सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है, ऐसे में अधिकारियों को कई बार बोला जा चुका है, लेकिन अधिकारी समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं. ऐसे में अब आखिरी रास्ता दंडात्मक कार्रवाई के बारे में सोचा जाएगा.
'नियामक आयोग की नहीं होने देंगे जन सुनवाई'
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता नेता राकेश टिकैत ने कहा अगर बढ़ी हुई बिजली दरों का प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया तो अगली बार से यूपी में किसी भी जिले में नियामक आयोग की जन सुनवाई नहीं होगी.