नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 62 में मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल और बाबा रामदेव ने सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया है. HRD मंत्री और कॉलेज के संस्थापक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की है.
खास मौके पर HRD मिनिस्टर ने बच्चों के संघर्ष को मूल मंत्र और हर जन्मदिन पर पेड़ लगाने की बात कही है.
'भारत विश्व गुरु'
मानव संसाधन मंत्री ने बच्चों को संबोधित करते हुए वसुधेव कुटुंबकम की बात कही. उन्होंने भारत को विश्व गुरु बताया और कहा हमारा भारत ही नहीं विश्व को अपना परिवार मानते हैं. उन्होंने कहा कि भारत का योग 199 देशों में मनाया जाता है.
इस दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशांक ने 'हाउडी मोदी' की भी बात की. उन्होंने कहा कि भारत नहीं देश का एक एक बच्चा PM मोदी के बारे में जनता है.
एचआरडी मिनिस्टर ने सिंबोसिस लॉ कॉलेज के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चें वादा करें कि जन्मदिन के मौके पर एक पेड़ जरूर लगाएंगे.