ETV Bharat / city

नोएडा: जल गए करोड़ों के घोटाले के दस्तावेज, हिरासत में 3 आरोपी - Related Documents Burnt

होमगार्ड की ड्यूटी लगाने में हुए करोड़ों के घोटाले की जद में आए नोएडा जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय में सोमवार देर रात को संदिग्ध अवस्था में आग लग गई. मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

स्वाहा हो गए करोड़ों के घोटाले के दस्तावेज़
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 2:48 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 7:46 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में फर्जी मस्टररोल तैयार कर होमगार्डों के वेतन में हुए लाखों के घोटाले की जांच के बीच सूरजपुर स्थित जिला होमगार्ड कार्यालय के एक बक्से में आग लग गई. आग में उस बक्से में रखे सभी कागजात जलकर खाक हो गए. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर 3 लोगों को हिरासत में लिया है.

जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय में लगी आग

हिरासत में 3 लोग
दरअसल कमरे और उसके अंदर रखे बक्सों का ताला तोड़कर आग मंगलवार सुबह तड़के लगाई गई. यहां तैनात सुरक्षा गार्ड के कमरे का दरवाजा भी बाहर से बन्द कर दिया गया, जिससे वो बाहर ना निकल सके.


होमगार्ड्स की ड्यूटी को लेकर हुए एक घोटाले की जांच यूपी सरकार करा रही थी लेकिन इसी बीच घोटालेबाजों ने ये कारनामा कर दिया. घटना के बाद दफ्तर के तमाम कमरों को सील कर दिया गया है. पुलिस ने इसकी एफआईआर लिख कर 3 लोगों को हिरासत लिया है.

क्या है मामला
इसी साल मई के महीने में ये घोटाला होमगार्ड के एक प्लाटून कमांडर शिकायत की जांच के दौरान खुल कर सामने आया था. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई कि मस्टर रोल में होमगार्ड्स की फर्जी एंट्री कर उनकी ड्यूटी दिखाई जा रही है लेकिन असल में डयूटी पर होते ही नहीं और इस तरह कुछ अधिकारी उनकी ड्यूटी का पैसा ले रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने जाँच की तो पता चला कि

  • हजारों की संख्या में मस्टर रोल में होमगार्डस की फर्जी ड्यूटी दर्ज है
  • असल में ना तो उतने होमगार्ड्स हैं और न ही वो ड्यूटी कर रहे हैं
  • उनकी ड्यूटी फर्जी दिखाकर कुछ अधिकारी पिछले कई सालों से घोटाला कर रहे हैं
  • ड्यूटी के नाम पर मिला करोड़ो रुपया अधिकारी खुद ले रहे हैं

घोटाले को लेकर नोएडा पुलिस ने केस दर्ज किया. इसी बीच यूपी सरकार ने इसी साल अक्टूबर में एक कमेटी बनाकर जांच शुरू करवाई, लेकिन इससे पहले जांच अपने अंजाम तक पहुंच पाती घोटाले से जुड़े हजारों दस्तावेज स्वाहा कर दिए गए.

एसआईटी कर रही है जांच
पुलिस के मुताबिक जो दस्तावेज जले हैं वो 2014 से लेकर अब तक के हैं. पहले होमगार्डस की सैलरी कैश में मिलती थी लेकिन जब से सैलरी खाते में आना शुरू हुई, तभी घोटाला की पता चला. इस मामले की जांच अब एक एसआईटी कर रही है. दफ्तर के तमाम कमरों को सील कर दिया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में फर्जी मस्टररोल तैयार कर होमगार्डों के वेतन में हुए लाखों के घोटाले की जांच के बीच सूरजपुर स्थित जिला होमगार्ड कार्यालय के एक बक्से में आग लग गई. आग में उस बक्से में रखे सभी कागजात जलकर खाक हो गए. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर 3 लोगों को हिरासत में लिया है.

जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय में लगी आग

हिरासत में 3 लोग
दरअसल कमरे और उसके अंदर रखे बक्सों का ताला तोड़कर आग मंगलवार सुबह तड़के लगाई गई. यहां तैनात सुरक्षा गार्ड के कमरे का दरवाजा भी बाहर से बन्द कर दिया गया, जिससे वो बाहर ना निकल सके.


होमगार्ड्स की ड्यूटी को लेकर हुए एक घोटाले की जांच यूपी सरकार करा रही थी लेकिन इसी बीच घोटालेबाजों ने ये कारनामा कर दिया. घटना के बाद दफ्तर के तमाम कमरों को सील कर दिया गया है. पुलिस ने इसकी एफआईआर लिख कर 3 लोगों को हिरासत लिया है.

क्या है मामला
इसी साल मई के महीने में ये घोटाला होमगार्ड के एक प्लाटून कमांडर शिकायत की जांच के दौरान खुल कर सामने आया था. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई कि मस्टर रोल में होमगार्ड्स की फर्जी एंट्री कर उनकी ड्यूटी दिखाई जा रही है लेकिन असल में डयूटी पर होते ही नहीं और इस तरह कुछ अधिकारी उनकी ड्यूटी का पैसा ले रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने जाँच की तो पता चला कि

  • हजारों की संख्या में मस्टर रोल में होमगार्डस की फर्जी ड्यूटी दर्ज है
  • असल में ना तो उतने होमगार्ड्स हैं और न ही वो ड्यूटी कर रहे हैं
  • उनकी ड्यूटी फर्जी दिखाकर कुछ अधिकारी पिछले कई सालों से घोटाला कर रहे हैं
  • ड्यूटी के नाम पर मिला करोड़ो रुपया अधिकारी खुद ले रहे हैं

घोटाले को लेकर नोएडा पुलिस ने केस दर्ज किया. इसी बीच यूपी सरकार ने इसी साल अक्टूबर में एक कमेटी बनाकर जांच शुरू करवाई, लेकिन इससे पहले जांच अपने अंजाम तक पहुंच पाती घोटाले से जुड़े हजारों दस्तावेज स्वाहा कर दिए गए.

एसआईटी कर रही है जांच
पुलिस के मुताबिक जो दस्तावेज जले हैं वो 2014 से लेकर अब तक के हैं. पहले होमगार्डस की सैलरी कैश में मिलती थी लेकिन जब से सैलरी खाते में आना शुरू हुई, तभी घोटाला की पता चला. इस मामले की जांच अब एक एसआईटी कर रही है. दफ्तर के तमाम कमरों को सील कर दिया गया है.

Intro:ग्रेटर नोएडा- गौतमबुद्ध नगर जिले में होमगार्डों की ड्यूटी का फर्जी मस्टर रोल बना कर सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाने का घोटाला की जांच अभी चल ही रही थी इस बीच इस बड़े घोटाले के तमाम दस्तावेजों को जलाकर राख कर दिया गया, यूपी सरकार करवा रही थी ये जांच। मंगलवार को दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर से लखनऊ तक हड़कंप मच गया। पुलिस ने इसकी एफ़आईआर लिख कर तीन को हिरासत लिया।



Body:मस्टर रोल घोटाले जुड़े हज़ारों दस्तावेज राख में तब्दील हो गए और घोटाला भी इसी कमरे में दफन हो गया, कमरे और उसके अंदर रखे बक्सों का ताला तोड़कर आग मंगलवार सुबह तड़के लगाई गई, यहां तैनात सुरक्षा गार्ड के कमरे का दरवाजा भी बाहर से बन्द कर दिया, जिससे वो नहीं नहीं सका, ये दफ्तर है जिला कमांडेंट होमगार्ड्स का, जहां होमगार्ड्स की ड्यूटी को लेकर हुए एक घोटाले की जांच यूपी सरकार करा रही थी लेकिन इसी बीच घोटालेबाजों ने ये कारनामा कर दिया। जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर से लखनऊ तक हड़कंप मच गया। दफ्तर के तमाम कमरों को सील कर दिया गया है। पुलिस ने इसकी एफ़आईआर लिख कर तीन को हिरासत लिया।
दरअसल ये पूरा मामला कुछ इस तरह है कि इसी साल मई के महीने में ये घोटाला होमगार्ड के एक प्लाटून कमांडर शिकायत की जांच के दौरान खुल कर सामने आया है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि मस्टर रोल में होमगार्ड्स की फर्जी एंट्री कर उनकी ड्यूटी दिखाई जा रही है लेकिन असल में डयूटी पर होते ही नहीं और इस तरह कुछ अधिकारी उनकी ड्यूटी का पैसा ले रहे हैं, इस मामले में पुलिस ने जाँच की तो पता चला कि



ग्राफ़िक्स इन



· हज़ारों की संख्या में मस्टर रोल में होमगार्डस की फर्जी ड्यूटी दर्ज हैं

· जबकि असल में न तो उतने होमगार्ड्स हैं और न ही वो ड्यूटी कर रहे हैं

· उनकी ड्यूटी फ़र्ज़ी दिखाकर कुछ अधिकारी पिछले कई सालों से घोटाला कर रहे हैं

· ड्यूटी के नाम पर मिला करोड़ो रुपया खुद ले रहे हैं



ग्राफिक्स आउट



घोटाले को लेकर नोएडा पुलिस ने केस दर्ज किया, इसी बीच यूपी सरकार ने इसी साल अक्टूबर में एक कमेटी बनाकर जाँच शुरू करवाई, लेकिन इससे पहले जाँच अपने अंजाम तक पहुँच पाती घोटाले से जुड़े हज़ारों दस्तावेज स्वाहा कर दिए गए।

बाइट-वैभव कृष्ण,एसएसपी,गौतमबुद्धनगर


Conclusion:पुलिस के मुताबिक जो दस्तावेज जले हैं वो 2014 से लेकर अब तक के हैं,पहले होमगार्डस की सैलरी कैश में मिलती थी लेकिन जब से सैलरी खाते में आना शुरू हुई, तभी घोटाला की पता चला, इस मामले की जांच अब एक एसआईटी कर रही है, दफ्तर के तमाम कमरों को सील कर दिया गया है।
Last Updated : Nov 20, 2019, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.