ETV Bharat / city

होमगार्ड ड्यूटी घोटाला: जिस बक्से में था सबूत! वो आग में जलकर हो गया खाक - होमगार्ड की फर्जी हाजिरी

होमगार्ड ड्यूटी घोटाला मामले के महत्वपूर्ण दस्तावेजों में संदिग्ध अवस्था में आग लग गई. उसमें रखे गए सभी मस्टररोल जलकर खाक हो चुके हैं. जांच के लिए नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है.

होमगार्ड ड्यूटी घोटाला
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 5:29 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: होमगार्ड की ड्यूटी लगाने में हुए करोड़ों के घोटाले के मामले में नया विवाद जुड़ गया है. इस घोटाले की जांच से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज नोएडा जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय में रखे गए थे. सोमवार देर रात वहां संदिग्ध अवस्था में आग लग गई और मस्टररोल जलकर खाक हो गए.

मस्टररोल जलकर खाक

जिस बक्से में आग लगाई गई, उसमें साल 2014 से अब तक विभिन्न सरकारी विभागों में प्रतिनियुक्त किए गए होमगार्ड के मस्टररोल रखे थे. वे सभी जलकर राख हो गए हैं.

बनाई गई जांच कमेटी

इस घटना की जांच के लिए नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है. इस होमगार्ड ड्यूटी घोटाले के मामले में सूरजपुर थाने में मुकदमा दर्ज है और पूरे प्रकरण की जांच गौतम बुद्ध नगर की क्राइम ब्रांच कर रही है.

गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया-

सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि जिला कलेक्ट्रेट स्थित जिला कमांडेंट होमगार्ड के कार्यालय में आग लग गई है. सूचना मिलते ही सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित और एफएसओ सूरजपुर मौके पर पहुंचे. आग बुझाने के बाद देखा गया तो होमगार्ड के वेतन का मस्टररोल वाला बड़ा बक्सा जल चुका था. बक्से के अंदर मौजूद सभी मस्टररोल पूरी तरह से जल गए थे.

एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पूरी घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में जिला स्तर पर एसआईटी गठित की गई है.

जले हुए बक्से में साल 2014 के बाद से गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न पुलिस थानों, सरकारी कार्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर तैनात होमगार्ड के वेतन के मस्टररोल रखे थे.

ये है मामला

नोएडा पुलिस ने होमगार्ड की फर्जी हाजिरी लगाकर करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा किया है. जांच में खुलासा हुआ कि कई थानों में होमगार्ड 50 फीसदी फर्जी हाजिरी लगाकर प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे थे. कई थानों में कुछ होमगार्ड ड्यूटी पर नहीं आते थे, लेकिन होमगार्ड विभाग के अधिकारी थानों में उनकी उपस्थिति दिखाकर उनका वेतन निकाल लेते थे.

इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह ने संज्ञान लेते हुए जिले के एसएसपी और डीएम से जल्द रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: होमगार्ड की ड्यूटी लगाने में हुए करोड़ों के घोटाले के मामले में नया विवाद जुड़ गया है. इस घोटाले की जांच से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज नोएडा जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय में रखे गए थे. सोमवार देर रात वहां संदिग्ध अवस्था में आग लग गई और मस्टररोल जलकर खाक हो गए.

मस्टररोल जलकर खाक

जिस बक्से में आग लगाई गई, उसमें साल 2014 से अब तक विभिन्न सरकारी विभागों में प्रतिनियुक्त किए गए होमगार्ड के मस्टररोल रखे थे. वे सभी जलकर राख हो गए हैं.

बनाई गई जांच कमेटी

इस घटना की जांच के लिए नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है. इस होमगार्ड ड्यूटी घोटाले के मामले में सूरजपुर थाने में मुकदमा दर्ज है और पूरे प्रकरण की जांच गौतम बुद्ध नगर की क्राइम ब्रांच कर रही है.

गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया-

सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि जिला कलेक्ट्रेट स्थित जिला कमांडेंट होमगार्ड के कार्यालय में आग लग गई है. सूचना मिलते ही सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित और एफएसओ सूरजपुर मौके पर पहुंचे. आग बुझाने के बाद देखा गया तो होमगार्ड के वेतन का मस्टररोल वाला बड़ा बक्सा जल चुका था. बक्से के अंदर मौजूद सभी मस्टररोल पूरी तरह से जल गए थे.

एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पूरी घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में जिला स्तर पर एसआईटी गठित की गई है.

जले हुए बक्से में साल 2014 के बाद से गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न पुलिस थानों, सरकारी कार्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर तैनात होमगार्ड के वेतन के मस्टररोल रखे थे.

ये है मामला

नोएडा पुलिस ने होमगार्ड की फर्जी हाजिरी लगाकर करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा किया है. जांच में खुलासा हुआ कि कई थानों में होमगार्ड 50 फीसदी फर्जी हाजिरी लगाकर प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे थे. कई थानों में कुछ होमगार्ड ड्यूटी पर नहीं आते थे, लेकिन होमगार्ड विभाग के अधिकारी थानों में उनकी उपस्थिति दिखाकर उनका वेतन निकाल लेते थे.

इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह ने संज्ञान लेते हुए जिले के एसएसपी और डीएम से जल्द रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

Intro:ग्रेटर नोएडा---
पिछले दिनों गौतम बुध नगर जिले में उस समय बड़ा हड़कंप मच गया जब एसएसपी ने एक शिकायत पर होमगार्ड ड्यूटी घोटाले का खुलासा जांच के बाद किया इस घोटाले में एसएसपी द्वारा सूरजपुर थाने में आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है इस घोटाले का महत्वपूर्ण दस्तावेज मस्टर रोल होमगार्ड ऑफिस ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में एक बॉक्स में रखा गया था जिसे एक सबूत के रूप में माना जा रहा था सबूत को मिटाने के लिए कुछ अज्ञात लोगों द्वारा बॉक्स का ताला तोड़कर मस्टर रोल जलाया गया इस मामले में जहां सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड और थाना सूरजपुर पुलिस पहुंचकर आग को बुझाया वही महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गया है एसएसपी गौतम बुध नगर वैभव कृष्ण का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है जिन्होंने इस महत्वपूर्ण दस्तावेज को जलाने का काम किया है जो कि एक सबूत के रूप में ड्यूटी घोटाले दस्तावेज ताले में बंद करके रखा गया था। वही इस दस्तावेज के आग लगने का मामला नोएडा से लखनऊ तक पहुंच गया है जहां मुख्यमंत्री और डीजीपी ने संज्ञान में लेते हुए एसएसपी और डीएम से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।Body:आप को बता दे कि गौतम बुद्ध नगर में 50 प्रतिशत होमगार्डों की ड्यूटी फर्जी मस्टर रोल पर हाजिरी लगाकर, थाने की फर्जी मोहर इस्तेमाल कर सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाने का घोटाला सामने आया । ये घोटाला होमगार्ड के एक प्लाटून कमांडर शिकायत की जांच के दौरान खुल कर सामने आया है। मामले की जांच एसएसपी के आदेश पर एसपी सिटी ने की और अपनी रिपोर्ट दी जिसमे शिकायत को सही पाया गया। जांच के बाद होमगार्ड विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा लिखने की संस्तुति हो गई और मुकदमा लिखा गया, इस मामले में जो भी घोटालेबाज थे उन पर तलवार लटकने लगी जिसके बाद उन्होंने होमगार्ड ऑफिस में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज जो कि एक सबूत के रूप में भी था उसे जलाकर खाक कर दिया है एसएसपी ने दोषियों को जल्द पकड़ने की बात कह रहे।


Conclusion:फर्जी मास्टर रोल, थाने की फर्जी मोहर की पोल एक शिकायती पत्र ने खोल कर रख दी। मामले की जांच एसएसपी के आदेश पर एसपी सिटी ने की तो पाया की यह पूरा खेल होमगार्ड विभाग के एक संगठित गिरोह के माध्यम से होता है। कुछ होमगार्ड ड्यूटी पर नहीं आते, लेकिन होमगार्ड विभाग के अधिकारी थानों में उनकी उपस्थिति दिखाकर उनका वेतन निकाल लेते हैं। एसएसपी ने बताया कि जांच कराई तो पता चला कि होमगार्ड विभाग के अधिकारियों ने जिले के थाना प्रभारियों के फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी मुहर के सहारे इस घोटाले को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने शासन को पत्र लिखा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। उनके द्वारा सरकार को पत्र लिखे जाने के बाद होमगार्ड महानिदेशक ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई थी जिसकी रिपोर्ट आने के बाद सूरजपुर थाने में मुकदमा भी लिखा गया है। और वही आज मुकदमा लिखे जाने के बाद घोटाले में दोषी लोगों ने महत्वपूर्ण दस्तावेज को जलाकर खाक कर दिया। वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह ने संज्ञान लेते हुए जिले के एसएसपी और डीएम से जल्द रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

बाईट--- वैभव कृष्ण एसएसपी गौतम बुध नगर
Last Updated : Nov 19, 2019, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.