ETV Bharat / city

जेवर के युवाओं ने UPSC में रचा कीर्तिमान, विधायक ने वीडियो कॉल पर दी बधाई

नोएडा के जेवर क्षेत्र के रहने वाले आदित्य भाटी और हिमानी मीना ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने UPSC की कठिन परीक्षा पास कर ली है, जिसके बाद उनके गांव में खुशी का माहौल है. वहीं क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने भी दोनों छात्रों से वीडियो कॉल करके बात करके उन्हें बधाई दी और उन्हें गांव आने का न्यौता भी दिया.

himani and aaditya Jewar area created a record in UPSC exam
आदित्य भाटी और हिमानी मीना ने पास की यूपीएससी
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 4:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : हाल ही में घोषित हुये UPSC के रिजल्ट में जेवर क्षेत्र के दो होनहार युवाओं ने पूरे नोएडा जिले का नाम रोशन किया है. जेवर क्षेत्र के रहने वाले आदित्य भाटी और हिमानी मीना ने परीक्षा पास कर ली है, जिसके बाद दोनों के परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में खुशियों का माहौल है. क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने भी दोनों छात्रों से वीडियो कॉल करके बात करके उन्हें बधाई दी और उन्हें गांव आने का न्यौता भी दिया.


आदित्य भाटी को सिविल सर्विसेज परीक्षा में 112वीं रैंक मिली है, जो जेवर क्षेत्र के देवटा गांव के रहने वाले हैं. वहीं सिरसा माचीपुर की रहने वाली हिमानी ने 323वीं रैंक हासिल कर जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. आदित्य भाटी ने इससे पहले भी साल 2019 की UPSC परीक्षा पास की थी, तब उन्हें 577वीं रैंक मिली थी. वह अभी मध्य प्रदेश कैडर में IFS हैं. आदित्य के माता-पिता शिक्षक थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं. आदित्य की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है. आदित्य ने IIT से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है. इसके बाद से वर्ष 2018 में UPSC परीक्षा में रैंक हासिल की थी, तब आदित्य भारतीय वन सेवा में चयनित हुए थे, इस बार उनका पांचवां अटेम्प्ट था.

aaditya nhati
आदित्य भाटी

UPSC 2020 Result: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया भी बनी IAS, पहले प्रयास में हासिल की 15वीं रैंक

वहीं सिरसा माचीपुर गांव की रहने वाली हिमानी मीणा किसान की बेटी हैं. उनकी मां गृहिणी हैं और भाई बैंक अधिकारी हैं. हिमानी ने जेवर के प्रज्ञान स्कूल से 12वीं पास की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बीए और जेएनयू मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. हिमानी ने अपनी मेधा शक्ति के बल पर जेएनयू से पीएचडी और एमए की परीक्षा में टॉपर रही हैं. वहीं UPSC परीक्षा भी पास कर उन्होंने कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसके बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

Himani meena
हिमानी मीना

नई दिल्ली/नोएडा : हाल ही में घोषित हुये UPSC के रिजल्ट में जेवर क्षेत्र के दो होनहार युवाओं ने पूरे नोएडा जिले का नाम रोशन किया है. जेवर क्षेत्र के रहने वाले आदित्य भाटी और हिमानी मीना ने परीक्षा पास कर ली है, जिसके बाद दोनों के परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में खुशियों का माहौल है. क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने भी दोनों छात्रों से वीडियो कॉल करके बात करके उन्हें बधाई दी और उन्हें गांव आने का न्यौता भी दिया.


आदित्य भाटी को सिविल सर्विसेज परीक्षा में 112वीं रैंक मिली है, जो जेवर क्षेत्र के देवटा गांव के रहने वाले हैं. वहीं सिरसा माचीपुर की रहने वाली हिमानी ने 323वीं रैंक हासिल कर जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. आदित्य भाटी ने इससे पहले भी साल 2019 की UPSC परीक्षा पास की थी, तब उन्हें 577वीं रैंक मिली थी. वह अभी मध्य प्रदेश कैडर में IFS हैं. आदित्य के माता-पिता शिक्षक थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं. आदित्य की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है. आदित्य ने IIT से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है. इसके बाद से वर्ष 2018 में UPSC परीक्षा में रैंक हासिल की थी, तब आदित्य भारतीय वन सेवा में चयनित हुए थे, इस बार उनका पांचवां अटेम्प्ट था.

aaditya nhati
आदित्य भाटी

UPSC 2020 Result: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया भी बनी IAS, पहले प्रयास में हासिल की 15वीं रैंक

वहीं सिरसा माचीपुर गांव की रहने वाली हिमानी मीणा किसान की बेटी हैं. उनकी मां गृहिणी हैं और भाई बैंक अधिकारी हैं. हिमानी ने जेवर के प्रज्ञान स्कूल से 12वीं पास की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बीए और जेएनयू मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. हिमानी ने अपनी मेधा शक्ति के बल पर जेएनयू से पीएचडी और एमए की परीक्षा में टॉपर रही हैं. वहीं UPSC परीक्षा भी पास कर उन्होंने कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसके बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

Himani meena
हिमानी मीना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.