नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं कल से शुरू होंगी. जिसमें 38 हजार से ज्यादा बच्चे देगें परीक्षाएं देंगे.
जिला प्रशासन ने की तैयारीयां
उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं कल से शुरू हो रही है. जिला प्रशासन ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं लिए अपनी कमर कस ली है. जिला प्रशासन की तरफ से परीक्षाओं केे लिए सारे इंतजाम कर लिए गए है. हर परीक्षा केद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में होगी. हर परीक्षा केद्रों पर पुलिस तैनात रहेगी जिसके लिए जिला प्रशासन ने जिले को 7 ज़ोन व 16 सेक्टरों में बांटा गया है.
जिले में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गये है
47 परीक्षा केंद्रों में 38869 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमे हाईस्कूल में 20803, इंटरमीडिएट में 18066 छात्र व छात्राएं हिस्सा लेंगे. जिला प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए हर तैयारी को पूरा किया है
फ्लाइंग स्कॉड - 4
सेक्टर मजिस्ट्रेट -16
संवेदनशील केंद्र -no
अतिसंवेदनशील केंद्र-no
कुल परीक्षा केंद्र 47
जोनल मजिस्ट्रेट-7
इसके अलावा यदि किसी को जिले में किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल करने की सूचना हो तो वो उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किए गए
हेल्प लाइन नंबर 8001805310 पर भी शिकायत दे सकते है.