नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: अवैध रूप से गांजा खरीद नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बेचने का कारोबार करने वाले गांजा तस्करों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस ने चलाए गए अभियान के तहत 1 शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने चेकिंग में 3 किलो से अधिक गांजा बरामद किया. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
अवैध गांजे के साथ एक गिरफ्तार
पुलिस ने अवैध गांजे के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 3 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया गया है. आरोपी का नाम बन्टी है, जिसके कब्जे से 3 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है.
कॉलेज और पीजी में सप्लाई करता था गांजा
अवैध गांजे के साथ पकड़े गए गांजा तस्कर के संबंध में थाना beta-2 के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का गांजा तस्कर है. इसके द्वारा बाहर से गांजा लाकर स्लम इलाकों के साथ ही कॉलेज और पीजी जैसे एरिया में भी बेचने का काम किया जाता है.
यह छोटी छोटी पुड़िया बनाकर गांजा बेचने का काम करता है. इसके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं, इसकी जानकारी की जा रही है . साथ ही यह कहां से गांजा लाता है, इसकी भी पूछताछ की जा रही है. आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.